नई दिल्ली: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें अयोध्या विवाद भूल कर देश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए.
गौतम गंभीर ने कहा की अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला संतुलित फैसला है. इसका देश की जनता को स्वागत करना चाहिए. लोगों को अब अयोध्या विवाद को भूलकर देश कर आगे ले जाने के बारे में सोचना चाहिए. गंभीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर वही बनेगा जहां हम चाहते थे. पांच एकड़ जमीन भी मस्जिद बनाने के लिए दी गई है. गंभीर ने कहा की अब हमें यह देखना चाहिए कि किस तरह हम देश का निर्माण कर सकते है.