नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. जिसको देखते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की तरफ से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया जा रहा है. इसी के तहत क्षेत्र के आरडब्ल्यूए को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया गया, ताकि जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिल सके. इसी क्रम में गौतम गंभीर की तरफ से पटपड़गंज वार्ड अंतर्गत मयूर विहार फेज वन पॉकेट 4 के आरडब्ल्यूए को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया गया.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर व पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि कोरोना कि इस महामारी में पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर लगातार जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को भोजन, दवा से लेकर ऑक्सीजन तक उपलब्ध करा रहे हैं. उनके क्षेत्र के मयूर विहार फेज वन पॉकेट 4 के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उनसे मांग की थी.
ये भी पढ़ें:-होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे सांसद गौतम गंभीर
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की मांग को उन्होंने गौतम गंभीर के समक्ष रखा. गौतम गंभीर ने मामले को प्राथमिकता देते हुए तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिया है. बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां लोग आपदा में अवसर तलाशते हुए कालाबाजारी करने में जुटे हैं. वहीं सांसद गौतम गंभीर लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सांसद गौतम गंभीर ने भारत विकास परिषद को दिये दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि गौतम गंभीर की तरफ से उपलब्ध कराया गए कंसंट्रेटर, उनके क्षेत्र के उन कोरोना पीड़ित मरीजों तक पहुंचाया जाएगा, जो घर में रहकर इलाज करा रहे हैं और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. बिपिन बिहारी सिंह ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है, तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं.