नई दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर हुए पथराव, आगजनी और हिंसा को पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दुखदाई बताते हुए लोगों से शांति की अपील की है. गौतम गंभीर ने कहा कि शोभा यात्रा पर पथराव दुखदाई है यह दिल्ली की संस्कृति के खिलाफ है.
गौतम गंभीर ने कहा कि वह सभी से अपील करते हैं कि शांति बनाकर रखें, इसके साथ ही गौतम गंभीर ने मांग की है कि इस हिंसा में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
बताते चलें कि जहांगीरपुरी में शनिवार शोभा यात्रा पर पथराव हो गया और देखते ही देखते दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. पत्थरबाजी और आगजनी भी हुआ फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हालत कंट्रोल में कर लिया गया है. एहतियात के तौर पर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है उन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप