नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 31 स्थित निठारी के एक घर में अचानक से छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. घटना के बाद उस इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे में घर के अंदर उसी जगह बैठी मां बेटी दोनों घायल हो गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
दोनों की हालत खतरे से बाहर: गुरुवार को मनोज शर्मा के किराए के मकान के एक कमरे की छत की प्लास्टर गिर जाने से कमरे में रह रहे किराएदार अनुराधा व आरती घायल हो गए. बेटी की उम्र 17 वर्ष है. उसे दाहिने पैर में चोट व खरोच के निशान है. अनुराधा के दाहिने कंधे में गुम चोट है. दोनों का इलाज सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: मयूर विहार में पड़ोसी युवक ने 15 साल की किशोरी के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही है जांच: घर का प्लास्टर गिरने से मां बेटी के घायल होने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा जोन के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि जिस कमरे का छज्जा गिरा है, वह काफी पुराना है. इसी वजह से अचानक प्लास्टर गिर गया है. दोनों ही घायलों की स्थिति खतरे के बाहर है, नोएडा के जिला अस्पताल में दोनों का बेहतर इलाज चल रहा है. अन्य तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. घायलों को बेहतर इलाज देने के बाद छुट्टी दे दी जाएगी. दोनों ही घायल डॉक्टरों की निगरानी में है और साथ ही दोनों स्थान पर पुलिस विभाग नजर बनाए हुए हैं . मामले में किसी के भी द्वारा किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दिया गया है. अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार जांच के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Theft in showroom: महरौली के शोरूम में दो चोरों ने 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े उड़ाए