नई दिल्ली: आज देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच महापर्व छठ पूजा को मनाया जा रहा है. जिसमें तमाम तरीके की एहतिहात बरती जा रही हैं. छठ पूजा के अवसर पर आज मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाज ने पूर्वांचल छठ पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित गोविंदपुरी के मोदी बाग में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में पहुंची.
छठ पूजा कार्यक्रम में पहुंची विधायक डॉ मंजू सिवाच ने महापर्व की सभी लोगों को बधाई देने के साथ-साथ विशेष तौर से उन सभी महिलाओं को जोकि काफी समय तक पानी में खड़े होकर अस्त होने वाले सूर्य को प्रणाम करेंगी. उनको विशेष रूप से धन्यवाद दिया.
छठ पूजा घर पर ही मनाने की की थी अपील
मोदीनगर विधायक का कहना है कि हम अपने धर्म को मानने के साथ-साथ सूर्य, चंद्रमा, जल, वायु आदि का हमारे जीवन में कितना महत्व है. यह हम त्योहारों के माध्यम से अपनी पीढ़ी को बताते हैं. इस शुभ अवसर पर वह प्रभु से प्रार्थना करती है कि जैसे सूर्य में इतना तेज होता है, ऐसे ही आप सभी के जीवन में खुशहाली हो.
इस दौरान विधायक ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की छठ मानने की अपील करते हुए और जो लोग घर पर ही छठ पूजा मना रहे हैं उनको भी बधाइयां दी.