नई दिल्ली: बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार के लिए एक और तरीका निकाला है. पूर्वी दिल्ली में महिला वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी जगह-जगह कीर्तन चौपाल का आयोजन कर रही है. इस चौपाल में मोदी चालीसा और मोदी भजन सुना कर नरेंद्र मोदी सरकार के किए गए कार्यो का गुनगान किया जा रहा है.
पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके स्थित मयूर ध्वज अपार्टमेंट में बने दुर्गा मंदिर में बीजेपी की महिला मोर्चा ने कीर्तन चौपाल का आयोजन किया. इस मौके पर दिल्ली की बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम परासर झा, स्थानीय निगम पार्षद अर्पणा गोयल, शाहदरा जिला बीजेपी महिला अध्यक्ष छवि कला और प्रीति नागपाल मौजूद रहीं.
इस मौके पर पूनम परासर झा ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व के निर्देश पर महिला मोर्चा की तरफ से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि चौपाल के माध्यम से घरेलू और कामकाजी महिलाओं तक मोदी सरकार की उपलब्धि को पहुंचाया जा सके.
इस चौपाल को कीर्तन चौपाल का रूप देकर जगह जगह कीर्तन चौपाल लगाया जा रहा है. इस चौपाल में भजन कीर्तन के ज़रिए महिलाओं तक मोदी सरकार के विकास कार्य को पहुंचाया जा रहा है.
इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने कहा कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर मयूर ध्वज अपार्टमेंट के दुर्गा मंदिर में कीर्तन चौपाल का आयोजन किया गया. इस कीर्तन में चौपाल में मोदी चालीसा और मोदी भजन सुना कर संगीत के ज़रिए नरेंद्र मोदी सरकार के उपलब्धि को बताया गया.
छवि कला ने बताया कि इस कार्यक्रम का अच्छा असर दिख रहा है महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है.