नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने कृष्णा नगर वार्ड में आधुनिक कंपैक्टर प्लांट स्थापित किया है, जो 8 ब्लॉक गीता कॉलोनी ढलान घर के अंदर लगाया गया है. प्लांट का उद्घाटन शुक्रवार को नवनिर्वाचित स्थानीय निगम पार्षद संदीप कपूर और डिप्टी कमिश्नर वंदना राव ने किया. इस मौके पर बीजेपी नेता डॉ. अनिल गोयल, पूर्व निगम पार्षद डॉक्टर वीके मोंगा और कल्पना जैन के अलावा कई स्थानीय बीजेपी नेता और निगम अधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर संदीप कपूर ने बताया कि कृष्णा नगर वार्ड के अंदर स्थित चारों ढलाव घरों को अब बंद कर दिया गया है. उनकी जगह पर वार्ड में एक कंपैक्टर प्लांट लगाया गया है. यह फिक्स कंपैक्टर प्लांट एक बार में 10 से 12 टन कूड़े को संगठित कर सकता है. घरों से उठने वाले कूड़े को सीधा कंपैक्टर प्लांट में लाया जाएगा और यहां इसे कंपैक्ट कर बड़े कंटेनर की तरह डब्बे में भरा जाएगा और उसके बाद क्रेन द्वारा उठाकर डब्बा को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट गाजीपुर में भेजा जाएगा, जहां कूड़ा बिजली बनाने के काम आएगा. संदीप कपूर ने कहा कि कृष्णा नगर का यह पहला कंपैक्टर प्लांट है और इसके लगने से आसपास का वातावरण साफ होगा और लोगों को बदबू और गंदगी से छुटकारा मिलेगा.
इस मौके पर डॉक्टर अनिल गोयल ने निगम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निगम ने क्षेत्र को ढलाव घर मुक्त कर एक सराहनीय कार्य किया है, ढलाव घरों में जमा कूड़ा ना केवल सुंदरता खराब करता था बल्कि स्वास्थ्य के लिए में हानिकारक था.
इस अवसर पर वंदना राव ने कहा कि निगम बेहतर नागरिक सुविधाएं जनता तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहा है. कूड़े का निस्तारण निगम के मुख्य कार्यों में से एक है. इसे बेहतर ढंग से निस्तारण करने का प्रयास निगम कर रहा हैं, इसी प्रयास के तहत ढलाव घर को बंद कर कंपेक्टर प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद चुनाव में 'आप' ने लहराया जीत का परचम