नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में आए दिन अपराधी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देते रहते हैं. यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को गाजियाबाद के डीएलएफ एक्सटेंशन के पास दिनदहाड़े युवक का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. हालांकि पीड़ित ने बदमाश का पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गया. मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है. वहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के डीएलएफ एक्सटेंशन का है, जहां पर युवक ने पुलिस को शिकायत की है. उसने बताया है कि वह शुक्रवार की सुबह अपने घर से भगत सिंह चौक पार करके भोपुरा चौक की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पीछे से स्कूटी सवार आया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. हालांकि पीड़ित ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाया. यह सब कुछ सीसीटीवी में नजर आ रहा है, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दिनदहाड़े बदमाश आता है और मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाता है. इन घटना को देखकर ऐसा लगता है कि चोरों ने टारगेट करके वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पीड़ित का नाम शिवराज पवार है, वह अपने बच्चे के साथ जा रहा था, जिस दौरान वारदात हुई. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हालांकि इस बात से तो अब साफ हो गया है कि गाजियाबाद में स्नैचर के हौसले काफी बुलंद हैं. पहले वह सिर्फ महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे लेकिन अब वह युवकों को भी शिकार बना रहे हैं.
ये भी पढ़े: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़े: दिल्ली: महिला के साथ झपटमारी का मामला, 2 शातिर आरोपी गिरफ्तार