नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके स्थित खेल गांव के पास कार सवार बदमाशों ने सरेआम हथियार के बल पर एक शख्स की कार लूट ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के रामप्रस्थ में रहने वाला एक शख्स रविवार शाम को अपनी महिला मित्र के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब जा रहा था. इसी दौरान एनएच 24 पर खेल गांव के पास एक कार ने ओवरटेक कर उनकी कार के सामने गाड़ी रोक दी. शिकायतकर्ता ने बताया है कि वे जब तक कुछ समझ पाते गाड़ी से निकले बदमाशों ने हथियार दिखाकर, उन्हें उनकी गाड़ी से बाहर किया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.