नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक पत्रकार को चाकू मारकर घायल कर दिया. पांडव नगर थाना पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि पांडव नगर थाना पुलिस को लूट के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया. उनकी पीठ पर तेज चोट थी. पूछताछ करने पर पीड़ित ने बताया कि वह संजय लेक पार्क के पास घूम रहे थे, तभी तीन युवक आए और पर्स में रखे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, आई-कार्ड और मोबाइल फोन से भरा पर्स लूट लिया. जब उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: हाथ में बीयर की बोतल लेकर सिपाही ने की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
पीड़ित किसी न्यूज चैनल में काम करते हैं. उनका कार्यालय दिल्ली के झंडेवालान में स्थित है. शनिवार शाम वह मंडावली के मंगलम चौक के पास स्थित संजय झील के पास पहुंचे तभी उनके साथ वारदात हो गई. पीड़ित विवाहित है और उसकी पत्नी केरल में शिक्षक है. वह अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहते है. डीसीपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीमें बदमाशों को गिरफ्तार करने और लूटी गई वस्तुओं को बरामद करने के लिए काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : Mayur chauhan murder: नागर गिरोह के शार्प शूटर को पुलिस ने दबोचा, दिल्ली के थानों में कई मामले दर्ज