नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में मेट्रो में सवार होकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस के साथ बदमाश का तब मुठभेड़ हो गई, जब बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जहां बुलंदशहर निवासी अमित पुलिस की गोली से घायल हो गया. वहीं उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. उसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग करने में जुटी हुई है. घायल बदमाश से पूछताछ में सामने आया कि उसके द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भेजा गया है.
थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर-41 चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, किन्तु मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल रोकने के बजाय तेजी से भागने की कोशिश की. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी.
पुलिस ने आत्मरक्षा करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें गोली अमित के पैर में लग गई. बदमाश के कब्जे से 1 संदिग्ध मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, 1 बैग में लूट के 2 मोबाइल फोन और एक तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः नोएडाः अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि घायल बदमाश का एक साथी किशोर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश हेतु कांबिंग जारी है. पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश के विरूद्ध नोएडा, गाजियाबाद व एनसीआर क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. यह गैंग मेट्रो में सवार होकर मोबाइल, पर्स और अन्य सामान चोरी करता था. ये लोग एक स्टेशन पर मेट्रो में सवार होकर दूसरे स्टेशन तक वारदात को अंजाम देकर मेट्रो से उतर जाया करते थे. बदमाश के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी इकट्ठी की जा रही है.