नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम(Municipal Corporation of Delhi ) ने मध्यावधि परीक्षा परिणाम को छात्रों के साथ साझा करने के लिए शनिवार को 1578 विद्यालयों में पहली बार मेगा पीटीएम का आयोजन किया. अध्यापकों ने छात्रों के पाठ्य एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में प्रत्येक छात्र की प्रगति दर्शाने वाले विभिन्न अनुगलक(annex) जैसे "छात्र संचयी रिकॉर्ड" एवं "मूल्यांकन रिपोर्ट" साझा किए. छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों को भी साझा किया गया. एफएलएन ( बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल ) स्तर 1 एवं 2 पर मौजूद छात्रों की केस स्टडी भी अभिभावकों के साथ साझा की गई तथा उनके लर्निंग लेवल को इंप्रूव करने के लिए किए गए प्रयासों का ब्यौरा भी शेयर किया गया.
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने की एलजी से मुलाकात, योग क्लास जारी रखने का किया निवेदन
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस दिशा में कार्य करते हुए निगम शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न नई पहलों एवं नई तकनीक का समावेशन कर रहा है.एमसीडी ने इस वर्ष अपने 15 विद्यालयों में आईसीटी आधारित कर दिया है तथा शीघ्र ही यह व्यवस्था 200 और निगम विद्यालयों में आरंभ की जाएगी. निगम की तरफ से अपने 635 विद्यालयों में 635 स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं. साथ ही निगम ने छात्रों में पढ़ने के प्रति रुचि उत्पन्न करने के लिए 632 विद्यालयों में उत्कृष्ट पुस्तकालय स्थापित किए गए हैं. छात्रों को हाइब्रिड माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए निगम के शिक्षा विभाग द्वारा ज्ञानोदय चैनल आरंभ किया गया है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निगम ने सप्ताह में एक दिन पाठ्य सहगामी गतिविधियों के लिए रखा है. एमसीडी ने विद्यालयों से संबंधित डाटा का संकलन करने के लिए एडुलाइफ पोर्टल आरंभ किया है.
दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर कई नई पहलों को अपनाया है. निगम विद्यालयों में एलुमनी कॉर्नर स्थापित किए गए है जहां पर निगम विद्यालयों से पढ़े हुए सफल छात्रों की फोटो लगाई गई है. सभी विद्यालयों में कराई जाने वाली पढ़ाई में एकरूपता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने 3 से 5 कक्षा तक पीरियड व्यवस्था लागू की है तथा केंद्रीय स्तर पर मासिक योजना एवं पाठ्य योजना तैयार की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप