ETV Bharat / state

Sanitation Workers strike: सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के कार्यालय का किया घेराव - विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

एमसीडी सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन के साथ ही अब आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षदों के कार्यालय का घेराव करना शुरू कर दिया है.

मंत्री गोपाल राय के कार्यालय का किया घेराव
मंत्री गोपाल राय के कार्यालय का किया घेराव
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:59 PM IST

गोपाल राय के कार्यालय पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने मंत्री गोपाल राय के बाबरपुर स्थित विधायक कार्यालय घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया. इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया था.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले काफी तादाद में कर्मचारी शनिवार सुबह मौजपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पैदल मार्च करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान यूनियन नेताओं ने विधायक कार्यालय में मौजूद स्टाफ को ज्ञापन भी सौंपा. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर बी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा. इसके आलावे और जितनी भी लंबित मांगे हैं उसे भी पूरा किया जाएगा. लेकिन आप की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगे पूरी नहीं की गई. उन लोगों ने मेयर शैली ओबरॉय से भी मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है.

ऊंटवाल ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट है. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि 7 जून से सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया दिया जा रहा है, लेकिन उनकी सुध अबतक किसी ने नहीं ली है.

ये भी पढ़ें: MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव

बता दें कि यूनियन नेता सुरेश सूद ने कहा कि निगम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो इसी तरीके से आम आदमी पार्टी के सभी सांसद विधायकों और पार्षदों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वह लोग हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से मिले दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

गोपाल राय के कार्यालय पर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने मंत्री गोपाल राय के बाबरपुर स्थित विधायक कार्यालय घेराव किया. इस दौरान कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन भी किया. इससे पहले सफाई कर्मचारियों ने विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के विवेक विहार स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया था.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले काफी तादाद में कर्मचारी शनिवार सुबह मौजपुर चौक पर इकट्ठा हुए और पैदल मार्च करते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कार्यालय पर पहुंचे. इस दौरान यूनियन नेताओं ने विधायक कार्यालय में मौजूद स्टाफ को ज्ञापन भी सौंपा. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर बी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा. इसके आलावे और जितनी भी लंबित मांगे हैं उसे भी पूरा किया जाएगा. लेकिन आप की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगे पूरी नहीं की गई. उन लोगों ने मेयर शैली ओबरॉय से भी मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई है.

ऊंटवाल ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट है. अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि 7 जून से सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया दिया जा रहा है, लेकिन उनकी सुध अबतक किसी ने नहीं ली है.

ये भी पढ़ें: MCD Sanitation Workers: एमसीडी के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक के कार्यालय का किया घेराव

बता दें कि यूनियन नेता सुरेश सूद ने कहा कि निगम कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं की जाती है तो इसी तरीके से आम आदमी पार्टी के सभी सांसद विधायकों और पार्षदों के कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वह लोग हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें: धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों से मिले दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.