नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के पास धरना प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के बैनर तले इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की. इसके साथ ही मांगें पूरी नहीं किए जाने पर अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल की भी धमकी दी.
एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर बी ऊंटवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी में बनती है, तो कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाएगा और जितने भी लंबित मांगें हैं, उसे पूरी की जाएगी. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सफाई कर्मचारियों की कोई भी मांगें पूरी नहीं की गई. उन लोगों ने मेयर शैली ओबरॉय से भी मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.
यह है सफाई कर्मचारियों की मांग:-
- सभी कर्मचारियों को जल्द पक्का किया जाए.
- कच्चे व पक्के कर्मचारियों की समय पर वेतन दिया जाए.
- करुणामूलक आधार पर लगे हुए आश्रितों को तुरंत बोर्ड बैठाया जाए व उन्हें काम पर लगाया जाए.
- सभी कर्मचारियों का मेडिकल कैशलेस कार्ड बनाया जाए.
- सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भुगतान एकमुश्त किस्त में दिया जाए व उन्हें समय पर पेशन दी जाए.
- कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफओ में जो पैसा काटा जा रहा है उसे तुरंत बंद किया जाए व जो पैसा उसमें जमा है उसे वापस किया जाए.
- कर्मचारियों का जो लंबित लाभांश है उसका भुगतान किया जाए.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो जारी कर केजरीवाल पर साधा निशाना, कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट कर लगाए आरोप
ऊंटवाल ने कहा कि सभी लंबित मांगों को लेकर निगम कर्मचारी एकजुट है और अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो एक बार फिर सफाई कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे . अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो हड़ताल पर भी जाया जाएगा. ऊंटवाल ने आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक के कार्यालय का घेराव करने की भी बात कही है.
इसे भी पढ़ें: Partition Museum: अंबेडकर यूनिवर्सिटी में शुरू किया गया विभाजन संग्रहालय, रोज 200 लोग कर सकेंगे दीदार