ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम ने दी छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि - छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती

छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर दिल्ली नगर निगम उपायुक्त ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास शिवाजी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

delhi news
छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 7:54 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम उपायुक्त, सिटी-एसपी जोन अंकिता मिश्रा ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर मिंटो ब्रिज के पास शिवाजी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर एमसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए क्षेत्र पार्षद किरण बाला ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन सदैव ही प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है.

अंकिता मिश्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज स्वतंत्रता संग्राम के सभी नेताओं के पथप्रदर्शक रहे हैं. उनका नेतृत्व व उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है और यह आज भी प्रासंगिक है. उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Adani Port Indian Oil dispute : क्या आईओसी के जरिए अडाणी को फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश, समझें क्या है पूरा विवाद

बहादुर मराठा योद्धा शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी के पिता का नाम शाहजी और माता का नाम जीजाबाई था. छत्रपति शिवाजी महाराज एक योद्धा और एक मराठा राजा थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ कई जंग लड़ी थी. उनकी वीरता, रणनीति और नेतृत्व के चलते उन्हें 'छत्रपति' की उपाधि मिली थी. वह अपनी नेतृत्व क्षमता और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए प्रसिद्ध हैं. वह अपने अपने गुरिल्ला युद्ध कौशल और प्रशासनिक व सामाजिक सुधारों के कार्यान्वयन के अलावा अपने समय में एक दुर्जेय नौसैनिक बल के निर्माण के लिए सर्व विख्यात थे. इसलिए उन्होंने मुगल या दक्कन के राजाओं के समक्ष आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया और एक स्वतंत्र संप्रभु मराठा साम्राज्य का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम उपायुक्त, सिटी-एसपी जोन अंकिता मिश्रा ने शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती पर मिंटो ब्रिज के पास शिवाजी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर एमसीडी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए क्षेत्र पार्षद किरण बाला ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन सदैव ही प्रेरणादायी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को उन पर गर्व है.

अंकिता मिश्रा ने कहा कि शिवाजी महाराज स्वतंत्रता संग्राम के सभी नेताओं के पथप्रदर्शक रहे हैं. उनका नेतृत्व व उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है और यह आज भी प्रासंगिक है. उनका त्याग, समर्पण और उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : Adani Port Indian Oil dispute : क्या आईओसी के जरिए अडाणी को फायदा पहुंचाने की हो रही कोशिश, समझें क्या है पूरा विवाद

बहादुर मराठा योद्धा शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के पुणे में स्थित शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी के पिता का नाम शाहजी और माता का नाम जीजाबाई था. छत्रपति शिवाजी महाराज एक योद्धा और एक मराठा राजा थे, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ कई जंग लड़ी थी. उनकी वीरता, रणनीति और नेतृत्व के चलते उन्हें 'छत्रपति' की उपाधि मिली थी. वह अपनी नेतृत्व क्षमता और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अनुकरणीय साहस दिखाने के लिए प्रसिद्ध हैं. वह अपने अपने गुरिल्ला युद्ध कौशल और प्रशासनिक व सामाजिक सुधारों के कार्यान्वयन के अलावा अपने समय में एक दुर्जेय नौसैनिक बल के निर्माण के लिए सर्व विख्यात थे. इसलिए उन्होंने मुगल या दक्कन के राजाओं के समक्ष आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया और एक स्वतंत्र संप्रभु मराठा साम्राज्य का निर्माण किया.

ये भी पढ़ें : गाजियाबादः निर्माणाधीन फैक्ट्री के लेंटर का हिस्सा भरभरा कर गिरा, दो की मौत, कई मजदूर दबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.