ETV Bharat / state

त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप या बीजेपी छोड़ेगी छाप, जानिए समीकरण - दिल्ली नगर निगम उपचुनाव

दिल्ली में MCD के चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन इससे पहले उत्तर और पूर्वी दिल्ली के पांच वार्डों पर 28 फरवरी को उपचुनाव हो रहे हैं, जिसको अगले साल होने वाले MCD चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है. इन पांच वार्डों में एक वार्ड त्रिलोकपुरी है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

Trilokpuri
किसकी त्रिलोकपुरी
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की त्रिलोकपुरी विधानसभा के त्रिलोकपुरी 2ई वार्ड में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. वार्ड-2 ई त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी विजय कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी बाल किशन और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश गुंगरवाल के बीच सीधा मुकाबला है.

क्यों खाली हुई थी सीट?

त्रिलोकपुरी वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने राजू धींगवान का टिकट काट कर त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया को चुनाव लड़वाया था. रोहित महरोलिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किरण वैध को हराया था और विधायक बने थे. रोहित महरोलिया के विधायक बनने से ही त्रिलोकपुरी वार्ड की सीट खाली हुई थी.

त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप?

महत्वपूर्ण तथ्य

  • 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से खाली है त्रिलोकपुरी की सीट
  • पार्षद रोहित महरोलिया विधानसभा चुनाव जीतकर बने विधायक
  • इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से विजय कुमार हैं
  • कांग्रेस ने बाल किशन को मैदान में उतारा है
  • बाल किशन और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश गुंगरवाल के बीच मुकाबला
  • त्रिलोकपुरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है

मतदाता

त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर यहां मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 तो वहीं कल्याणपुरी वार्ड पर ये संख्या 42,785 है. इन दोनों सीट पर पुरुष क्रमशः 24,041 और 22,265 तो वहीं महिलाओं का आंकड़ा 21,910 और 20,507 है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

पहले कांग्रेस फिर आप का बना गढ़

त्रिलोकपुरी का ये वार्ड त्रिलोकपुरी विधानसभा के अन्तर्गत आता है. इस क्षेत्र को 1993 में विधानसभा सीट घोषित किया गया था. तब से लगातार इस सीट के तमाम वार्डों पर कांग्रेस काफी मजबूत थी. 2015 के बाद से यहां आम आदमी पार्टी मजबूत रही है. इलाके के लोगों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित महरोलिया का यहां के बाल्मीकि समाज में गहरी पैठ है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस अपने पुराने किले के वार्ड में फिर से वापसी कर पाती है या फिर इस बार केजरीवाल का जादू बरकरार रहता है.

पढ़ें-कल्याणपुरी से ईटीवी चौपाल: चाहिए सफाई और पार्कों के बेहतर हाल

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की त्रिलोकपुरी विधानसभा के त्रिलोकपुरी 2ई वार्ड में एमसीडी चुनाव को लेकर तमाम दलों ने पूरी ताकत लगा दी है. वार्ड-2 ई त्रिलोकपुरी से आप प्रत्याशी विजय कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी बाल किशन और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश गुंगरवाल के बीच सीधा मुकाबला है.

क्यों खाली हुई थी सीट?

त्रिलोकपुरी वार्ड दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के बाद से ही खाली है. 2017 निगम चुनाव के दौरान इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में आप ने राजू धींगवान का टिकट काट कर त्रिलोकपुरी के पार्षद रोहित महरोलिया को चुनाव लड़वाया था. रोहित महरोलिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किरण वैध को हराया था और विधायक बने थे. रोहित महरोलिया के विधायक बनने से ही त्रिलोकपुरी वार्ड की सीट खाली हुई थी.

त्रिलोकपुरी बचा पाएगी आप?

महत्वपूर्ण तथ्य

  • 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से खाली है त्रिलोकपुरी की सीट
  • पार्षद रोहित महरोलिया विधानसभा चुनाव जीतकर बने विधायक
  • इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से विजय कुमार हैं
  • कांग्रेस ने बाल किशन को मैदान में उतारा है
  • बाल किशन और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश गुंगरवाल के बीच मुकाबला
  • त्रिलोकपुरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है

मतदाता

त्रिलोकपुरी ईस्ट सीट पर यहां मतदाताओं की कुल संख्या 45,953 तो वहीं कल्याणपुरी वार्ड पर ये संख्या 42,785 है. इन दोनों सीट पर पुरुष क्रमशः 24,041 और 22,265 तो वहीं महिलाओं का आंकड़ा 21,910 और 20,507 है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव: आप की साख दांव पर, सांसद से मुख्यमंत्री तक ने किया प्रचार

पहले कांग्रेस फिर आप का बना गढ़

त्रिलोकपुरी का ये वार्ड त्रिलोकपुरी विधानसभा के अन्तर्गत आता है. इस क्षेत्र को 1993 में विधानसभा सीट घोषित किया गया था. तब से लगातार इस सीट के तमाम वार्डों पर कांग्रेस काफी मजबूत थी. 2015 के बाद से यहां आम आदमी पार्टी मजबूत रही है. इलाके के लोगों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के विधायक रोहित महरोलिया का यहां के बाल्मीकि समाज में गहरी पैठ है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि कांग्रेस अपने पुराने किले के वार्ड में फिर से वापसी कर पाती है या फिर इस बार केजरीवाल का जादू बरकरार रहता है.

पढ़ें-कल्याणपुरी से ईटीवी चौपाल: चाहिए सफाई और पार्कों के बेहतर हाल

Last Updated : Feb 27, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.