नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी द्वारा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 83 स्थलों पर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है. जानकारी के अनुसार, इस दौरान नगर निगम ने 60 कानूनी नोटिस जारी किए, 1 अभियोजन दायर किया, 3 कोर्ट चालान किए एवं 1 पर प्रशासनिक शुल्क लगाया है.
एमसीडी ने पंजाबी बाग, वसंत कुंज, ख्याला, जगतपुरी, उस्मानपुर, निजामुद्दीन, अमर कॉलोनी, लाहौरी गेट, बुराड़ी, स्वरूप नगर, पश्चिम विहार, अमन विहार, बवाना, रिठाला, मायापुरी, सुल्तानपुरी, गाजीपुर, गीता कॉलोनी और अंबेडकर नगर आदि पुलिस थानों और मालखानों का निरीक्षण किया.
निगम अधिकारियों के मुताबिक, निगम के डीबीसी कर्मचारियों ने 2,95,69,150 घरों का निरीक्षण किया. इसमें 2,56,246 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया है. वहीं, 14,84,050 घरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है. जबकि 1,35,462 कानूनी नोटिस दिए गए हैं. 22195 दोषियों से जुर्माना वसूला गया है. मच्छरों का प्रजनन नष्ट करने के रूप में 73,36,640 रुपए वसूले गए और 203 जगहों पर लार्वा भक्षी मछलियां जीवित पाई गई है.
नगर निगम द्वारा मानसून के मौसम में मच्छरों के प्रजनन के आंकड़ों की विवेचना में पाया कि घरों में रखे 40% पानी जमा करने वाले बर्तनों जैसे टंकी, कैन, हौदी में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. वहीं 35% कूलरों एवं 15% निर्माण स्थलों एवं गमलों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया.
डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है, जो रुके हुए पानी में पैदा होता है जैसे कि ड्रमों, कूलरों, टायरों, कबाड़, गमलों, पानी की टंकियों इत्यादि. डेंगू से बचाव का प्रमुख उपाय मच्छरों के प्रजनन को रोकना है. मानसून के मौसम में अनुकूल वातावरण जैसे लगातार वर्षा, उमस एवं अनुकूल तापमान होने के कारण मच्छरों का प्रजनन होने की अधिक संभावना रहती है.
हरीश खुराना ने केजरीवाल को घेरा: दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं. केंद्र द्वारा की जाने वाली मदद के बावजूद भी केजरीवाल सरकार ने उसे एक्सक्यूट नहीं किया. आज उसी का परिणाम है कि आज दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली सरकार से डेंगू कंट्रोल नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: