नई दिल्ली पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. श्याम सुंदर अग्रवाल का आरोप है कि क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण के लिए दिल्ली पुलिस जिम्मेदार है, लेकिन बदनाम निगम को किया जाता है.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार को उनके रघुवर पुरा वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था. अवैध रूप से सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने निगम के अभियान को पूरा होने नहीं होने दिया. कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने काम में बाधा पहुंचाते हुए निगम कर्मचारियों को रेहड़ी-पटरी को जप्त करने से रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः-श्याम सुंदर अग्रवाल ने मेयर और किरण वैद्य ने डिप्टी मेयर के लिए किया नामांकन
श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि पुलिसकर्मी पैसे लेकर सड़कों पर अतिक्रमण करवाते हैं और बदनाम निगम होता है. मेयर ने कहा कि वह इस संबंध में किसी भी से मिलेंगे और काम में बाधा पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे.