नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन कार्यालय में सीबीआई द्वारा रिश्वत लेते दो अधिकारियों के गिरफ्तार होने पर निगम में हड़कंप मच गया है. इस मामले पर भाजपा नेता कन्नी काटते नजर आ रहे हैं. इस संबंध में महापौर निर्मल जैन का कहना है कि अभी उनके पास अधिकृत जानकारी जोन उपायुक्त से नहीं मिली है और उपायुक्त द्वारा इस मामले के बाद क्या कार्रवाई की गई है, यह भी रिपोर्ट नहीं आई है.
हालांकि मेयर निर्मल जैन का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. निगम प्रशासन ऐसे कर्मचारियों के साथ नहीं है. साउथ जोन के उपायुक्त ए नेडू चेजियन ने स्वीकार किया है कि सीबीआई ने शिकायत के बाद साउथ जोन ऑफिस के जनरल ब्रांच में बुधवार को छापा मारा.
यह भी पढ़ेंः-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन कार्यालय पर CBI की छापेमारी
देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई चलती रही और सीबीआई ने दो अधिकारियों को हिरासत में लिया है. साथ ही कुछ फाइलें भी जब्त कर ले गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि निगम अपने स्तर पर जो भी कार्रवाई बनती है, उसे करेगा. जहां तक निगम के स्थाई कर्मचारी का प्रश्न है वह नियमानुसार यदि 48 घंटे कस्टडी में रह लेता है, तो वह निलंबित कर दिया जाता है. वहीं एक्स सर्विसमैन निगम का अस्थाईकर्मी नहीं है, इसलिए उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा.