नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके स्थित चिल्ला गांव में लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग को काबू करने में जुटी है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है.
दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर 12:42 पर चिल्ला गांव में लकड़ी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, सूचना मिलने ही दमकल की टीम को मौके पर भेजा गया. आग की गंभीरता को देखते हुए अब तक 23 फायर टेंडर को मौके पर भेजा जा चुका है.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
आग की भयावहता को देखते हुए गोदाम के आसपास के मकानों को खाली कराया गया. फायर बिग्रेड की टीम की घंटों की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग को काबू कर लिया गया है. अब कूलिंग का काम किया जा रहा है. इस आग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग के पूरी तरह ठंडे होने पर पूरी तरह से मामले की तफ्तीश की जाएगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में वॉलपेपर बनाने का काम किया जाता था. इसकी वजह से आग तेजी से फैल गया और देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग से निकलने वाले धुएं से पूरे गांव में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी. फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है. दमकल अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की वजह का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें : राजस्थान के अजमेर में कार बनी आग का गोला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर