नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के जलपुरा गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी जब लोगों ने पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत का स्पष्ट कारण पता ना होने के चलते पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाली 22 वर्षीय रुचि मौर्य ने बीती रात को अज्ञात कारणों के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि महिला के मौत के कारणों की जांच करने के लिए पति शिवम से पूछताछ की जा रही है.
प्रथम दृष्टया पूछताछ में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना सामने आया है, इसके अतिरिक्त अन्य कोई कारण जानने के लिए गहनता से जांच की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था. फिलहाल इस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की कोई शिकायत या तहरीर नहीं दी गई है. शिकायत या तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
UPSC की तैयारी कर रही छात्रा से मकान मालिक ने किया बलात्कार का प्रयास
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती के साथ मकान मालिक ने उसके कमरे में घुस कर जबरन अश्लील हरकत की तथा उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता प्रशासनिक सेवा की नौकरी के लिए तैयारी कर रही है.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि जैतपुर गांव में किराए पर रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार की रात को थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने पिता के साथ रहकर प्रशासनिक सेवा मे नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रही है. उसका आरोप है कि जब उसके पिता ड्यूटी चले गए तो मकान मालिक ने उसके साथ जबरदस्ती नाजायज संबंध बनाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि आज पीड़िता ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रह रही तीन विदेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया
फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पांच गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से धोखाधड़ी करने तथा होटल में रुके लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गैंग के 5 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है. गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद अब इनके चल और अचल संपत्ति की भी जांच की जायेगी.
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर पुरुषों से करता था दोस्ती, फिर न्यूड फोटो भेजकर करता था ब्लैकमेल