नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज शाहदरा में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. तिवारी ने यहां काम कर रहे इंजीनियरों के साथ कार्य प्रगति में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा की. मनोज तिवारी ने कहा कि 3 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन कंपनी ने दिया है, लेकिन हमने कार्य को और तेज करने का आदेश दिया है.
सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पहले ही देरी हो चुकी है, लेकिन अब निर्माण कार्य को तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि भवन के अभाव में खिचड़ीपुर के केंद्रीय विद्यालय में यहां से छात्र पढ़ने जाते हैं, जहां जाने के लिए 12 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों और बच्चों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः- पर्यटकों को लुभाएगा यमुना रिवरफ्रंट, हरियाली युक्त होगा पूरा क्षेत्र : मनोज तिवारी
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ दोबारा निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर शाहदरा नॉर्थ जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा, विधायक जितेंद्र महाजन, निगम पार्षद अजय शर्मा, रीना महेश्वरी, सुमन लता, नागर भाजपा नेता नीलकांत बक्शी, आनंद त्रिवेदी, वीरेंद्र खंडेलवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, विकास त्यागी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.