नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा अंतर्गत जगतपुरी और लक्ष्मी नगर विधानसभा के शकरपुर मार्केट में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी आतिशी भी मौजूद रहीं.
इस दौरान पूर्ण राज्य की मांग को उठाते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जो दिल्ली की जनता के हक की लड़ाई लड़ रही है. हम दिल्ली के बच्चों के लिए एडमिशन और नौकरियों में 85% आरक्षण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर परिवार को एक घर देने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस और भाजपा मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है. चुनाव प्रधानमंत्री बनाने के लिए नहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का है.
इस मौके पर आतिशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया और फिर मुकर गए. कांग्रेस ने भी 2009 और 2014 में पूर्ण राज्य का जुमला दिया था लेकिन 10 साल सरकार चलाने के बाद भी दिल्ली वालों का सपना पूरा नहीं किया गया. कांग्रेस ने हद कर दी आपने मेनिफेस्टो में पांडिचेरी को पूर्ण बनाने का वादा तो किया लेकिन दिल्ली का जिक्र तक नहीं किया.