नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल और चाकू बरामद हुआ है.
दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं मुकदमे
डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्नी चौधरी और दीपक के रूप में हुई है. मंडावली थाने में तैनात कॉन्स्टेबल आंचल और कॉन्स्टेबल पवन गणेश नगर चौक पर पिकेट ड्यूटी पर थे. इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध बाइक रोकी. जिसकी तलाशी में एक चाकू बरामद हुआ.
बाइक की जांच की गई तो बाइक भी चोरी की निकली साथ ही इनके पास मिला मोबाइल भी चोरी का था. जिसके बाद बाइक सवार दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो दोनों ने पहचान सन्नी चौधरी और दीपक बताया.
ये भी पढ़ें- मोहन गार्डन पुलिस ने अफ्रीकी मूल के नागरिकों के खिलाफ लिया एक्शन
सन्नी चौधरी इलाके का घोषित अपराधी है उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. जबकि दीपक के खिलाफ एक मामला दर्ज है