नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को ताबड़तोड़ गोलियों से एक बार फिर माहौल दहल उठा. मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. सरेराह हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई. वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें शुक्रवार को गाजियाबाद में वीआईपी कार्यक्रम होना है, उसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. लेकिन बदमाशों में इसका जरा भी खौफ नहीं है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में सौतेली मां बनी हैवान, बच्चे के पैर में पत्थर बांधकर सीवर टैंक में डाला, जानें पूरा मामला
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. लोनी के अगरौला का रहने वाला जितेंद्र गुरुवार को किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है.
जानकारी के मुताबिक युवक को कई गोली मारी गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस को मृतक युवक के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. पुलिस मृतक का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
आपको गाजियाबाद में शुक्रवार को वीआईपी कार्यक्रम होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही रूट भी डायवर्ट किया गया है. इसके बावजूद दिन दहाड़े हत्या की वारदात पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, मृतक के भाई ने दिया था हत्या की वारदात को अंजाम