नई दिल्ली: राजधानी में गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना सामने (Man murdered on New Years Eve in ghazipur delhi) आई है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घटना 31 दिसंबर की है. मृतक का नाम विकास है और उसका शव 1 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट खाली प्लॉट से बरामद किया गया.
इस बारे में डीसीपी अमृता गुगुलोठ ने बताया कि, गाजीपुर थाना क्षेत्र में खोरा कॉलोनी के सामने, डीडीए पेपर मार्केट की खाली जमीन पर एक शव मिलने की सूचना रविवार को मिली था. मृतक की पहचान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय विकास के रूप में हुई है. इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई थी. इसके बाद कई सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई.
वहीं सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर यह पाया गया कि मृतक विकास को आखिरी बार हिमांशु, नितिन, एक किशोर और पास के इलाके में रहने वाले एक अन्य सहयोगी के साथ देखा गया था. मामले में गाजीपुर थाना के एसएचओ धीरज के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुभाष, एसआई विशाल, हेड कॉन्स्टेबल अमित, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद और कॉन्स्टेबल बिजेंद्र की एक टीम का गठन किया गया.
इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु के आवास पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया गया और पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक विकास से उसकी रंजिश चल रही थी क्योंकि विकास शराब और पैसों की मांग करता था और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट भी करता था. उसने यह भी बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर हिमांशु, नितिन व दो अन्य लोग खोरा रोड पर डीडीए की खाली जमीन पर शराब पी रहे थे. इस बीच वहां पर विकास आ गया और हिमांशु और उसमें तीखी बहस हुई. दोनों के बीच गाली गलौच भी हुई, जिसपर हिमांशु और उसके साथियों ने विकास की पिटाई कर ईंट से उसका सिर कूच दिया और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-राजौरी गार्डन में बदमाशों ने की गोली मारकर युवक की हत्या
पुलिस ने आरोपी हिमांशु की निशानदेही पर आरोपी नितिन को उसके आवास से गिरफ्तार किया और बाद में छापेमारी कर किशोर साथी को भी उसके आवास से पकड़ा गया. सभी आरोपी खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले है. आरोपी किसी अन्य मामले में संलिप्त नहीं पाए गए हैं. पुलिस फिलहाल फरार हुए चौथे आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा: हत्या का आरोपी दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मंडी से गिरफ्तार