नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पति ने पत्नी की हत्या वेब सीरीज देखकर की. आरोपी ने क्राइम वेब सीरीज से आइडिया लेकर पत्नी की गला दबाकर हत्या की, उसके बाद उसकी लाश से साथ पूरे एक दिन भी रहा. इतना ही नहीं उसने लाश को गंदे नाले के नजदीक एक खेत में गाड़ कर उसपर नमक छिड़क दिया, जिससे लाश जल्दी गल जाए और उसपर बाजरे के बीज डाल दिए, ताकि पेड़ उग जाने पर किसी को शक को शक न हो.
दरअसल मामला गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके का है. यहां पर 30 वर्षीय अंजू नाम की महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 जनवरी को लिखवाई गई थी. लेकिन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने वाला कोई और नहीं बल्कि अंजू का पति दिनेश था. दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 26 तारीख से लापता है, जिसके बाद पुलिस ने कई टीम बनाकर अंजू की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजू और दिनेश के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. लिहाजा पुलिस ने दिनेश पर शक होने पर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करना शुरू किया. इस बीच पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे और जब दिनेश से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
एसीपी निमेष पटेल के मुताबिक, आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि 25 जनवरी की रात को अपनी पत्नी अंजू की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद 26 तारीख की रात तक वह अंजू की लाश के साथ ही घर में मौजूद रहा. इस दौरान उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. उसने एक वेब सीरीज में देखा कि लाश पर नमक डालने से वह जल्दी गल जाती है और बदबू भी नहीं आती. इसके लिए उसने लाश को दफनाते समय उसपर काफी मात्रा में नमक डाल दिया फिर मिट्टी से गड्ढा भरने के बाद इसपर बाजरे के बीज डाल दिए, जिससे वहां पौधे लग जाएं और किसी को इसकी भनक भी न लगे.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन साल बाद कर दी पड़ोसी की हत्या
आरोपी की निशानदेही के बाद पुलिस ने मृतक महिला अंजू की लाश बरामद कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में यह भी पता चला है कि वारदात अंजाम देने से कुछ समय पहले उसने कई क्राइम वेब सीरीज देखी थी. ऐसा कर के वह पता लगाना चाहता था कि लाश को ठिकाने लगाने के लिए क्या तरीके हो सकते हैं. आरोपी ने पत्नी की हत्या कर के पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाकर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-Class 12th Student Stabbed in Kalkaji: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अन्य हिरासत में