नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरा देश मुश्किल हालातों से जुझ रहा है. लोगों को अपने परिजनों को खोना पड़ रहा है. पूर्वी दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी 34 ब्लॉक इलाके में 70 साल के बुजुर्ग जो कि कोरोना से जूझ रहे थे. उनकी मौत हो गई. इस दुख से परिवार संभला नहीं था कि उनके बेटे की शुगर की बीमारी के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. कोरोना वायरस के कारण बने हालातों से एक परिवार में मातम पसर गया.
तबीयत बिगड़ने पर नहीं मिल सका इलाज
बताया जा रहा है कि उनके परिवार को क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसमें उनकी बहू और उनका बड़ा पोता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उनको घर में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. जानकारी सामने आई है कि कोरोना से जिन बुजुर्ग की मौत हुई है. उनका बेटा शुगर का मरीज था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें शुगर का अटैक आया. इस दौरान तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.
परिवार में पसरा मातम
परिवार में पहले ही एक मौत से मातम छाया हुआ था. अब उनके बेटे की मौत हो गई. जिसके कारण पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है. कोरोना वायरस के कारण बने हालातों ने एक परिवार के 2 लोगों की जान ले ली. बाप-बेटे ने अपनी जान गंवा दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन बाप-बेटे की मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.