नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर खादर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 126 पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था.
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रंजीत प्रसाद (28) के तौर पर हुई है. शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल को येलो टैप से सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई. पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को डेड बॉडी किट में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक रायपुर खादर में ही लेबर के रूप में काम करता था. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.
एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, पर अभी तक सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक रायपुर क्षेत्र में लेबर का कार्य किए जाने की बात सामने आई है. मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था. प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक ने अत्यधिक शराब के सेवन के बाद फांसी लगाई गई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर संबंधित थाना पुलिस लोगों से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.