ETV Bharat / state

नोएडाः संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची - body of youth found hanging from tree in Noida

नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर खादर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. प्रारंभिक जानकारी में युवक के शराब पीने की बात कही गई है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रंजीत प्रसाद (28) के तौर पर हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर खादर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 126 पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रंजीत प्रसाद (28) के तौर पर हुई है. शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल को येलो टैप से सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई. पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को डेड बॉडी किट में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक रायपुर खादर में ही लेबर के रूप में काम करता था. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: पहलवानों का आठवें दिन भी प्रदर्शन जारी, समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, पर अभी तक सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक रायपुर क्षेत्र में लेबर का कार्य किए जाने की बात सामने आई है. मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था. प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक ने अत्यधिक शराब के सेवन के बाद फांसी लगाई गई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर संबंधित थाना पुलिस लोगों से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के रायपुर खादर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 126 पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था.

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी रंजीत प्रसाद (28) के तौर पर हुई है. शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटनास्थल को येलो टैप से सुरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर निरीक्षण एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई की गई. पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को डेड बॉडी किट में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक रायपुर खादर में ही लेबर के रूप में काम करता था. परिजनों को सूचना दे दी गयी है. अन्य कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: पहलवानों का आठवें दिन भी प्रदर्शन जारी, समर्थन देने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, पर अभी तक सुसाइड करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक रायपुर क्षेत्र में लेबर का कार्य किए जाने की बात सामने आई है. मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था. प्रथम दृष्टया पता चला है कि युवक ने अत्यधिक शराब के सेवन के बाद फांसी लगाई गई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. साथ ही अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर संबंधित थाना पुलिस लोगों से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः फैसला सुनाते वक्त जज बोले-मुख्तार को अपराधी बनाने में अफजाल का बड़ा हाथ, नहीं निभाया बड़े भाई का फर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.