नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 16ए स्थित एक नामी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल के स्वीमिंग पुल में एक 33 वर्षीय व्यक्ति के डुबने का मामला सामने आया. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि स्कूल का स्वीमिंग पुल मानक के अनुसार नहीं बना हुआ था. उसकी गहराई ज्याद होने के चलते यह हादसा हुआ.
नहाते समय युवक की मौत
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 16-ए स्थित एपीजे स्कूल में स्विमिंग करने के दौरान एक व्यक्ति पुल में बेहोश हो गया. उसे उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निशांत कुमार (33 वर्ष) नामक व्यक्ति सेक्टर 16-ए स्थित एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने गए थे. तभी वहां पर वह बेहोश हो गये. उन्हें वहां मौजूद अन्य व्यक्ति ने नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी. मृतक सीए था. मूलरूप से वह बिहार का रहने वाला है. उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.