ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: व्यापार में हुए घाटे की वजह से परेशान होकर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में व्यापार में हुए घाटे की वजह से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में व्यापार में हुए घाटे से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने ऊपर रुपयों के लेनदेन का दबाव होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या हाइट्स सोसायटी चिपयाना बुजुर्ग के फ्लैट नंबर सी 138 में रहने वाले कर्मवीर (40) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. कर्मवीर, श्यामसुंदर झा के मकान में किराए पर रहते थे.

ये भी पढ़ें: Geetika Sharma Suicide Case: फैसला आने के बाद पिता-भाई ने खुद को किया नजरबंद, घर में पसरा सन्नाटा


बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या हाइट्स सोसायटी जो चिपयाना बुजुर्ग गांव के पास फ्लैट नंबर सी 138 में रहने वाले कर्मवीर ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मवीर मानसरोवर में मिंडा कंपनी में काम करते थे. उन्होंने सूरजपुर इंडस्ट्री एरिया में पार्टनरशिप में एक फैक्ट्री शुरू की थी जो काफी समय से घाटे में चल रही थी. उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसके ऊपर रुपयों का लेन-देन का काफी दबाव था. व्यापार में घाटा होने के चलते वह मानसिक तनाव से ग्रस्त थे. जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को सोसाइटी के ऑफिस में पंखे लटक कर जान दे दी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Suicide: मालवीय नगर में डिप्रेशन की शिकार महिला ने की आत्महत्या, आठ साल से चल रहा था इलाज

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में व्यापार में हुए घाटे से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपने ऊपर रुपयों के लेनदेन का दबाव होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी है.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या हाइट्स सोसायटी चिपयाना बुजुर्ग के फ्लैट नंबर सी 138 में रहने वाले कर्मवीर (40) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. कर्मवीर, श्यामसुंदर झा के मकान में किराए पर रहते थे.

ये भी पढ़ें: Geetika Sharma Suicide Case: फैसला आने के बाद पिता-भाई ने खुद को किया नजरबंद, घर में पसरा सन्नाटा


बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूर्या हाइट्स सोसायटी जो चिपयाना बुजुर्ग गांव के पास फ्लैट नंबर सी 138 में रहने वाले कर्मवीर ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कर्मवीर मानसरोवर में मिंडा कंपनी में काम करते थे. उन्होंने सूरजपुर इंडस्ट्री एरिया में पार्टनरशिप में एक फैक्ट्री शुरू की थी जो काफी समय से घाटे में चल रही थी. उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसके ऊपर रुपयों का लेन-देन का काफी दबाव था. व्यापार में घाटा होने के चलते वह मानसिक तनाव से ग्रस्त थे. जिसके चलते उन्होंने गुरुवार को सोसाइटी के ऑफिस में पंखे लटक कर जान दे दी. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Suicide: मालवीय नगर में डिप्रेशन की शिकार महिला ने की आत्महत्या, आठ साल से चल रहा था इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.