ETV Bharat / state

Delhi Crime: मधु विहार में चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार - DCP Amrutha Guguloth

पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. man beaten to death on suspicion of theft

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में जल बोर्ड कार्यालय के पास चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (एलबीएस) में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मारपीट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: गोदाम में चोरी के मकसद से गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है. वह इलाके के ही जेजे क्लस्टर का रहने वाला था. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को मधु विहार थाना में क्षेत्र के जल बोर्ड गेट के निकट चोर को पकड़ने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां एक घायल व्यक्ति मिला. उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पूछताछ करने पर घायल की पहचान सोनू उम्र पुत्र रुद्र बहादुर निवासी जेजे क्लस्टर के रूप में हुई. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. आगे की पूछताछ में पता चला कि सोनू को स्थानीय निवासियों ने इस संदेह में पीटा था कि वह चोरी करने के लिए वहां आया था.

मामले में आईपीसी की धारा 304/341/34 के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.जिनकी पहचान जीवन(30), अश्वनी (28) और राकेश (41) के तौर पर हुई है. सभी अनपढ़ और मजदूर हैं. आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: युवक की पीटकर हत्या मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मुआवजे की मांग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में जल बोर्ड कार्यालय के पास चोरी के शक में एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल हालत में उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल (एलबीएस) में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मारपीट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: गोदाम में चोरी के मकसद से गए युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है. वह इलाके के ही जेजे क्लस्टर का रहने वाला था. डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को मधु विहार थाना में क्षेत्र के जल बोर्ड गेट के निकट चोर को पकड़ने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां एक घायल व्यक्ति मिला. उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पूछताछ करने पर घायल की पहचान सोनू उम्र पुत्र रुद्र बहादुर निवासी जेजे क्लस्टर के रूप में हुई. एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया. आगे की पूछताछ में पता चला कि सोनू को स्थानीय निवासियों ने इस संदेह में पीटा था कि वह चोरी करने के लिए वहां आया था.

मामले में आईपीसी की धारा 304/341/34 के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.जिनकी पहचान जीवन(30), अश्वनी (28) और राकेश (41) के तौर पर हुई है. सभी अनपढ़ और मजदूर हैं. आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: युवक की पीटकर हत्या मामले में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.