ETV Bharat / state

नोएडाः पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:35 PM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र में एक मुठभेड़ में मारे गए एक बदमाश की मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial inquiry) की जाएगी. दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में एक बच्चे का अपहरण करनेवाले चार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गया था. इसमें तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया था, जबकि तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार किए गए थे. अब इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial inquiry) की जाएगी. दरअसल, अक्टूबर में एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर फिरौती के नाम पर 30 लाख रुपए मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी.

इसी क्रम में पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और एक बदमाश वहीं ढेर हो गया. मृतक बदमाश की पहचान शिवम यादव के तौर पर की गई थी. अब इसी मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति 20 जनवरी तक अपना मौखिक और लिखित साक्ष्य या बयान प्रस्तुत कर सकता है.

उपजिला मजिस्ट्रेट सदर अंकित कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर 2022 को थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना ईकोटेक प्रथम ग्रेटर नोएडा में वांछित अपराधी शिवम यादव की पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत हो गई, जिसकी मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो दर्जन केस दर्ज

बता दें, 2 अक्टूबर 2022 को थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र से एक बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की शुरुआत की. इसमें बदमाशों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गई. इसमें दो बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो बदमाश शिवम और विशाल पाल फरार थे. बाद में एक मुठभेड़ में शिवम को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बदमाशों के कब्जे से फिरौती के रकम 29 लाख रुपए बरामद किए गए और एक मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, एक पिस्टल और कारतूस, सिम कार्ड आदि जब्त किए गए.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में धर्म छिपाकर की नाबालिग युवती से दोस्ती, फिर कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया था, जबकि तीन अन्य बदमाश गिरफ्तार किए गए थे. अब इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच (Magisterial inquiry) की जाएगी. दरअसल, अक्टूबर में एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर फिरौती के नाम पर 30 लाख रुपए मांगे जाने के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की थी.

इसी क्रम में पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया और एक बदमाश वहीं ढेर हो गया. मृतक बदमाश की पहचान शिवम यादव के तौर पर की गई थी. अब इसी मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी. घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति 20 जनवरी तक अपना मौखिक और लिखित साक्ष्य या बयान प्रस्तुत कर सकता है.

उपजिला मजिस्ट्रेट सदर अंकित कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर 2022 को थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना ईकोटेक प्रथम ग्रेटर नोएडा में वांछित अपराधी शिवम यादव की पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत हो गई, जिसकी मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः नोएडाः पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल, दो दर्जन केस दर्ज

बता दें, 2 अक्टूबर 2022 को थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र से एक बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ की शुरुआत की. इसमें बदमाशों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गई. इसमें दो बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दो बदमाश शिवम और विशाल पाल फरार थे. बाद में एक मुठभेड़ में शिवम को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बदमाशों के कब्जे से फिरौती के रकम 29 लाख रुपए बरामद किए गए और एक मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, एक पिस्टल और कारतूस, सिम कार्ड आदि जब्त किए गए.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में धर्म छिपाकर की नाबालिग युवती से दोस्ती, फिर कई बार किया दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.