नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस लोगों की हर प्रकार से मदद करने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में पूर्वी दिल्ली के मधु विहार थाने के कांस्टेबल श्रवण ने भी एक श्रवण की तरह 50 किलोमीटर की दूरी तय कर एक बुजुर्ग तक दवाईयां पहुंचाई.
एक कॉल पर लिया एक्शन
एसएचओ मधु विहार राजीव कुमार ने बताया की अजय मिश्रा जोकि एक सोशल वर्कर है, उन्होने संपर्क किया और उनसे निवेदन किया कि एक बुजुर्ग जिनका नाम सी.डी पाण्डेय हौ जोकि गली नंबर 3, मंडावली में रहते है, उनका इलाज छतरपुर मे होमियोपैथी डॉक्टर से चल रहा है.
अब उनकी दवाईया खत्म हो गई है, जिसके लिए उन्हें छतरपुर जाना और आना है. जिसके लिए आप पास दे दीजिये जिससे वह अपनी दवाईयां ला सके. एसएचओ राजीव कुमार ने उनको बताया कि पास तो में नहीं दे सकता लेकिन में अपने कांस्टेबल को भेज कर दवाईयां मंगवा देता हूं. एसएचओ राजीव कुमार ने अपने थाने के कांस्टेबल श्रवण को इसकी जिम्मेदारी दी कि वह छतरपुर से दवाईयां लाकर बुजुर्ग को दे.
कांस्टेबल को मिला आशीर्वाद
कांस्टेबल श्रवण ने पूरे 50 किलोमीटर की दूरी तय करी और दवाईयां सी.डी पाण्डेय तक पहुंचाई. सी.डी पाण्डेय को यकीन ही नहीं हुआ की उनकी दवाई उनके पास आ गई, वह बेहद खुश हुए. उन्होंने कांस्टेबल श्रवण को आशीर्वाद दिया और दिल्ली पुलिस का भी धन्यवाद किया.