नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एलएनजेपी हॉस्पिटल का एक कोरोना वॉरियर सड़क हादसे का शिकार हो गया. शनिवार दोपहर को वह मयूर विहार फेस 3 से ड्यूटी के लिए निकला था. शशि गार्डन के झुग्गी के पास डीटीसी रूट नंबर 309 के बस ने स्कूटी सवार एलएनजेपी हॉस्पिटल के कोरोना वॉरियर को कुचल दिया.
मृतक की पहचान 25 वर्षीय सावन के रूप में हुई है. हादसे के बाद से बस ड्राइवर फरार है. पांडव नगर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक सावन अपने परिजनों के साथ मयूर विहार फेस 3 में रहते थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.