ETV Bharat / state

Crime in NCR: नोएडा में घर में घुसकर LLB की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, वीडियो वायरल

नोएडा के एक सोसाइटी में एलएलबी में पढ़ने वाले छात्रों के बीच विवाद हो गया. विवाद पार्टी के दौरान शुरू हुआ और अगले दिन आरोपी ने लड़की के घर आकर उससे मारपीट की और छेड़खानी करने की कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. LLB student molested after entering house in Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 6:08 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 6:27 PM IST

LLB की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के 137 स्थित सोसाइटी में एलएलबी के छात्रों के बीच विवाद हो गया. एलएलबी में पढ़ने वाली एक लड़की ने रविवार को अपने घर पर पार्टी दी. पार्टी में छात्रा के काफी दोस्त घर आए और उनलोगों ने पार्टी की. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला छेड़छाड़ और मारपीट तक पहुंच गया. पार्टी के अगले दिन छात्रा के दोस्त आए और फिर उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ करने की कोशिश की.

पीड़िता ने बताया कि वह सेक्टर-137 स्थित सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती है. रविवार देर शाम कॉलेज में पढ़ने वाला तनवीर अहमद उसके घर आया और छेड़छाड़ व मारपीट करने लागा. विरोध किया तो वह सोमवार को अपने साथियों के साथ फिर सोसाइटी में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोपी ने उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. सोसाइटी के गार्ड की मदद से उसने अपनी जान बचाई.

पीड़िता की मदद के लिए आए सोसाइटी के गार्ड ने आरोपी तनवीर की जमकर पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और बुधवार को आरोपी सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से 1601 किलो ब्रांडेड पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार, खरीद-बिक्री पर हाईकोर्ट ने लगा रखा है बैन

पुलिस कर रही जांच: सेंट्रल जोन के एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी तनवीर अहमद और छात्रा नोएडा के एक नामी कॉलेज में एलएलबी के छात्र हैं. आरोपी पीड़िता के घर 29 अक्टूबर को गया था, जहां पर पार्टी के दौरान विवाद हुआ. 30 अक्टूबर को पुनः आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और छेड़छाड़ के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपी सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर धारा 147, 149, 352, 354, 452, 506, 323 और 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Noida: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की मुरादाबाद में 63 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क

LLB की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के 137 स्थित सोसाइटी में एलएलबी के छात्रों के बीच विवाद हो गया. एलएलबी में पढ़ने वाली एक लड़की ने रविवार को अपने घर पर पार्टी दी. पार्टी में छात्रा के काफी दोस्त घर आए और उनलोगों ने पार्टी की. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला छेड़छाड़ और मारपीट तक पहुंच गया. पार्टी के अगले दिन छात्रा के दोस्त आए और फिर उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ करने की कोशिश की.

पीड़िता ने बताया कि वह सेक्टर-137 स्थित सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहती है. रविवार देर शाम कॉलेज में पढ़ने वाला तनवीर अहमद उसके घर आया और छेड़छाड़ व मारपीट करने लागा. विरोध किया तो वह सोमवार को अपने साथियों के साथ फिर सोसाइटी में आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. आरोपी ने उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी. सोसाइटी के गार्ड की मदद से उसने अपनी जान बचाई.

पीड़िता की मदद के लिए आए सोसाइटी के गार्ड ने आरोपी तनवीर की जमकर पिटाई की गई. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और बुधवार को आरोपी सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से 1601 किलो ब्रांडेड पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार, खरीद-बिक्री पर हाईकोर्ट ने लगा रखा है बैन

पुलिस कर रही जांच: सेंट्रल जोन के एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि मुख्य आरोपी तनवीर अहमद और छात्रा नोएडा के एक नामी कॉलेज में एलएलबी के छात्र हैं. आरोपी पीड़िता के घर 29 अक्टूबर को गया था, जहां पर पार्टी के दौरान विवाद हुआ. 30 अक्टूबर को पुनः आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और छेड़छाड़ के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपी सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर धारा 147, 149, 352, 354, 452, 506, 323 और 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: Noida: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की मुरादाबाद में 63 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति हुई कुर्क

Last Updated : Nov 1, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.