नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए अब धीरे-धीरे सामाजिक संगठन भी सामने आगे लगे हैं. हर कोई कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपने-अपने तरीके से मदद कर रहा है. इसी बीच अपनी जान को जोखिम में डालकर सफाई करने वाले पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के कर्मियों और पर्यावरण सहायकों के लिए लायंस क्लब ने अपना मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
लायंस क्लब ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 4000 मास्क और 1000 सैनिटाइजर उपलब्ध कराए हैं. जिससे सफाई कर रहे इन कोरोना योद्धाओं को कोरोना के कहर से बचाया जा सके और ये लोग अपनी ड्यूटी सहीं ढंग से कर सकें.
लायंस क्लब के प्रतिनिधि प्रमोद अग्रवाल और राजीव अग्रवाल ने यह बचाव सामग्री पूर्वी दिल्ली नगर निगम को सौंपी. पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर अंजू कमलकांत ने निगम के स्वास्थ्य कर्मी और पर्यावरण सहायक को पूरे समर्पण के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जनता की ओर से निगम के योद्धाओं को धन्यवाद दिया.