ETV Bharat / state

करंट लगने से लाइनमैन की हुई मौत, ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम - ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र

दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइनमैन चकरपुर गांव में बिजली की लाइन ठीक कर रहा था. अचानक उसमें करंट आ गया, जिससे वह झुलस गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मुआवजा व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करते हुए जीटी रोड को जाम कर दिया.

ncr
लाइनमैन की हुई मौत
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:16 PM IST

लाइनमैन की हुई मौत

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन को करंट लगने से झुलस गया. इसके बाद वह घायल होकर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया. घायल अवस्था में उसको यथार्थ अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया. उसके शव को गांव में ले जाया गया, जहां परिजनों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे 91 को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि भोगपुर गांव निवासी लाइनमैन विशाल कुमार की बुधवार को करंट लगने झुलस गया. इसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने ने मुआवजे की मांग के साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

विशाल कुमार (22) लाइनमैन का काम करता है. बुधवार को चक्रसेनपुर गांव में ट्रांसफार्म बदलते समय वह खंबे पर काम कर रहा था. तभी अचानक से लाइन में करंट आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में परिजनों की तरफ से भी तहरीर प्राप्त होगी तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Illegal Parking in Delhi: जी-20 समिट की तैयारियों पर पानी फेर सकती है अवैध पार्किंग

लाइनमैन की हुई मौत

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली की लाइन ठीक करते समय लाइनमैन को करंट लगने से झुलस गया. इसके बाद वह घायल होकर बिजली के खंभे से नीचे गिर गया. घायल अवस्था में उसको यथार्थ अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे प्रकाश अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान लाइनमैन की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को सौंप दिया. उसके शव को गांव में ले जाया गया, जहां परिजनों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे 91 को जाम कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हाईवे से हटाकर जाम खुलवाया.

दादरी थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि भोगपुर गांव निवासी लाइनमैन विशाल कुमार की बुधवार को करंट लगने झुलस गया. इसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कर गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने ने मुआवजे की मांग के साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की.

विशाल कुमार (22) लाइनमैन का काम करता है. बुधवार को चक्रसेनपुर गांव में ट्रांसफार्म बदलते समय वह खंबे पर काम कर रहा था. तभी अचानक से लाइन में करंट आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले में परिजनों की तरफ से भी तहरीर प्राप्त होगी तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Illegal Parking in Delhi: जी-20 समिट की तैयारियों पर पानी फेर सकती है अवैध पार्किंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.