शाहदरा/नई दिल्ली: शाहदरा जिले की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 1 कार, 6 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.
चोरी की कार बेचने की फिराक में थे
शाहदरा जिले की डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्हैया, दानिश उर्फ राजा और वसीम के रूप में हुई है. धर्मेंद्र दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है जबकि दानिश वेलकम इलाके का रहने वाला है. इसके अलावा वसीम यूपी के संभल का रहने वाला है.
मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य एक चोरी की कार बेचने के फिराक में है. पुख्ता सूचना पर SI जतन हेड कॉन्स्टेबल जीतपाल और कॉन्स्टेबल राजीव विराट और मोहित की टीम ने SHO एम एस पार्क मंगेश त्यागी के सुपरविजन में आसपास के इलाके में घेराबंदी की.
तीसरा साथी भी गिरफ्तार
100 फुटा रोड पर पुलिस ने एक गोल्डन कलर की कार को आते देखा. कार को रोककर जब कार की जांच की तो कार का इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर , नंबर प्लेट सभी फर्जी था. कार के बारे में पता किया गया तो कार चोरी की निकली. कार को मुखर्जी नगर से चुराया गया था. जिसके बाद कार सवार धर्मेंद्र और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो ने पूछताछ में बताया कि उसका तीसरा साथी गगन सिनेमा के पास उनका इंतजार कर रहा है और वो लोग गाड़ी को कटवाने यूपी के संभल जा रहे हैं. जिसके बाद तीसरा साथी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली से चुराकर यूपी ले जाते थे वाहन
पूछताछ में इनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 बाइक और स्कूटी भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वो दिल्ली में गाड़ियों को चुराकर उन्हें यूपी के संभल इलाके में कटवा कर बेच दिया करता थे. गाड़ियों के बदले उन्हें 20 हजार से 1 लाख रुपये मिलता था.