ETV Bharat / state

शाहदरा में पकड़ा गया शातिर गैंग, दिल्ली से गाड़ी चुराकर ले जाते थे यूपी

शाहदरा इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का मानसरोवर पार्क पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. चोरी की बाइक, स्कूटी और कार बरामद.

पुलिस गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:32 AM IST

शाहदरा/नई दिल्ली: शाहदरा जिले की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 1 कार, 6 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

पुलिस गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग

चोरी की कार बेचने की फिराक में थे
शाहदरा जिले की डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्हैया, दानिश उर्फ राजा और वसीम के रूप में हुई है. धर्मेंद्र दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है जबकि दानिश वेलकम इलाके का रहने वाला है. इसके अलावा वसीम यूपी के संभल का रहने वाला है.
मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य एक चोरी की कार बेचने के फिराक में है. पुख्ता सूचना पर SI जतन हेड कॉन्स्टेबल जीतपाल और कॉन्स्टेबल राजीव विराट और मोहित की टीम ने SHO एम एस पार्क मंगेश त्यागी के सुपरविजन में आसपास के इलाके में घेराबंदी की.

तीसरा साथी भी गिरफ्तार
100 फुटा रोड पर पुलिस ने एक गोल्डन कलर की कार को आते देखा. कार को रोककर जब कार की जांच की तो कार का इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर , नंबर प्लेट सभी फर्जी था. कार के बारे में पता किया गया तो कार चोरी की निकली. कार को मुखर्जी नगर से चुराया गया था. जिसके बाद कार सवार धर्मेंद्र और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो ने पूछताछ में बताया कि उसका तीसरा साथी गगन सिनेमा के पास उनका इंतजार कर रहा है और वो लोग गाड़ी को कटवाने यूपी के संभल जा रहे हैं. जिसके बाद तीसरा साथी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली से चुराकर यूपी ले जाते थे वाहन
पूछताछ में इनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 बाइक और स्कूटी भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वो दिल्ली में गाड़ियों को चुराकर उन्हें यूपी के संभल इलाके में कटवा कर बेच दिया करता थे. गाड़ियों के बदले उन्हें 20 हजार से 1 लाख रुपये मिलता था.

शाहदरा/नई दिल्ली: शाहदरा जिले की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 1 कार, 6 बाइक और स्कूटी बरामद की गई है.

पुलिस गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग

चोरी की कार बेचने की फिराक में थे
शाहदरा जिले की डीसीपी मेघना यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कन्हैया, दानिश उर्फ राजा और वसीम के रूप में हुई है. धर्मेंद्र दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है जबकि दानिश वेलकम इलाके का रहने वाला है. इसके अलावा वसीम यूपी के संभल का रहने वाला है.
मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य एक चोरी की कार बेचने के फिराक में है. पुख्ता सूचना पर SI जतन हेड कॉन्स्टेबल जीतपाल और कॉन्स्टेबल राजीव विराट और मोहित की टीम ने SHO एम एस पार्क मंगेश त्यागी के सुपरविजन में आसपास के इलाके में घेराबंदी की.

तीसरा साथी भी गिरफ्तार
100 फुटा रोड पर पुलिस ने एक गोल्डन कलर की कार को आते देखा. कार को रोककर जब कार की जांच की तो कार का इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर , नंबर प्लेट सभी फर्जी था. कार के बारे में पता किया गया तो कार चोरी की निकली. कार को मुखर्जी नगर से चुराया गया था. जिसके बाद कार सवार धर्मेंद्र और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनो ने पूछताछ में बताया कि उसका तीसरा साथी गगन सिनेमा के पास उनका इंतजार कर रहा है और वो लोग गाड़ी को कटवाने यूपी के संभल जा रहे हैं. जिसके बाद तीसरा साथी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली से चुराकर यूपी ले जाते थे वाहन
पूछताछ में इनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 बाइक और स्कूटी भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वो दिल्ली में गाड़ियों को चुराकर उन्हें यूपी के संभल इलाके में कटवा कर बेच दिया करता थे. गाड़ियों के बदले उन्हें 20 हजार से 1 लाख रुपये मिलता था.

Intro:शाहदरा . शाहदरा जिला की मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है ।पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 1 सेंट्रो कार और 6 बाइक व स्कूटी बरामद किया है ।


Body:शाहदरा जिला की डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि
गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र उर्फ कन्हैया, दानिश उर्फ राजा और वसीम के रूप में हुई है धर्मेंद्र दिल्ली के बुराड़ी का रहने वाला है जबकि दानिश वेलकम इलाके का रहने वाला है इसके अलावा वसीम यूपी के संभल का रहने वाला है मानसरोवर पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सक्रिय ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य एक चोरी का सैंटरो कार बेचने के फिराक में है पुख्ता सूचना पर एस आई जतन हेड कांस्टेबल जीतपाल और कॉन्स्टेबल राजीव विराट और मोहित की टीम ने एस एच ओ एम एस पार्क मंगेश त्यागी के सुपरविजन में आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी की 100 फुटा रोड पर पुलिस ने एक गोल्डन कलर की सैंटरो कार को आते हुए देखा सेंट्रो कार को रोककर जब कार की जांच की तो कार का इंजिन नंम्बर, चेचिस नम्बर ,नंबर प्लेट सभी फर्जी था ,कार के बारे में पता किया गया तो कार चोरी की निकली कार को मुखर्जी नगर से चुराया गया था । जिसके बाद कार सवार धर्मेंद्र और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया । दोनो ने पूछताछ में बताया कि उसका तीसरा साथी गगन सिनेमा का पास उनका इंतजार कर रहा है और वह लोग गाड़ी को कटवाने यूपी के संभल जा रहे है । जिसके बाद तीसरा साथी दानिश को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।


Conclusion:पूछताछ में इनके पास से अलग-अलग इलाके से चुराई गई 6 बाइक में स्कूटी भी बरामद हुई पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह दिल्ली में गाड़ियों को चुराकर उसे यूपी के संभल इलाके में कटवा कर भेज दिया करता था गाड़ियों के बदले उसे 20 से ₹100000 मिलता था ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.