नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने आए युवक कि सुरक्षा गार्डो ने जमकर पिटाई कर दी.
युवक का आरोप है कि गार्ड पैसे लेकर बिना लाइन में लगे लोगों की पर्ची बना रहा था. इस बात का विरोध करने पर गार्ड ने साथियों के साथ मिलकर उसकी लात-घूंसे से पिटाई कर दी. हैरान करने वाली बात ये है कि घटना की शिकायत पुलिस से करने के बावजूद पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की है.
मां का इलाज कराने आया था युवक
पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र की मां के हाथ की हड्डी टूट गयी है. महेंद्र अपनी मां का इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में करा रहा है. मंगलवार को डॉक्टर की डेट थी. महेंद्र मां को लेकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचा.
पर्ची बनाने के लिए महेंद्र लाइन में लगा था. महेंद्र का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड पैसे लेकर लोगों की पर्ची बनवा रहा था. इस बात का जब उसने विरोध किया तो गार्डस ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके चेहरे, पसली और पैर में गंभीर चोटें आईं है.
'पुलिस ने नहीं की कार्रवाई'
महेन्द्र की मां ने बताया कि बेटे को करीब आधा दर्जन गार्डो ने पिटा. चोट की वजह से करीब 2 घंटे तक वह बेसुद्ध हो गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की.
बहरहाल इस पूरे मामले में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की एमएस अमित सक्सेना ने मामले के जांच के आदेश दे दिया है.