ETV Bharat / state

जब पुलिस कर्मी ने कहा- मैं भी किसान की बेटी, वर्दी के साथ दगा नहीं कर सकती

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:27 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:14 PM IST

गणतंत्र दिवस के दिन हुई ट्रैक्टर रैली के दोरान एक महिला पुलिसकर्मी बहादुरी का परिचय दिया, जब किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली घुसने का प्रयास कर रहे थे, महिला पुलिसकर्मी पुष्पलता ट्रैक्टर के सामने लटक गईं, इस दौरान उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी धमकी दी गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साथी पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रैक्टर को आगे बढ़ने नहीं दिया.

lady policeman pushplata stop tractor in delhi
महिला पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को नहीं बढ़ने दिया

नई दिल्ली: मैं भी किसान की बेटी हूं, वर्दी के साथ दगा नहीं कर सकती, 1 इंच भी आगे बढ़ने नहीं दूंगी. ये शब्द दिल्ली पुलिस की उस बहादुर महिला पुलिसकर्मी के हैं, जिसने बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे किसानों के ट्रैक्टर को रोक लिया. महिला इंस्पेक्टर पुष्प लता ने ट्रैक्टर के सामने लटक गईं, इस दौरान उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी धमकी दी गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साथी पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रैक्टर को आगे बढ़ने नहीं दिया. पुष्पदीप को समझाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी.

महिला पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को नहीं बढ़ने दिया
बैरिकेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे किसान

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने तय रुट के बजाए दिल्ली के लाल किला की तरफ मार्च किया. इस मार्च के दौरान किसानों ने पुलिस कर्मियों द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग में तोड़फोड़ की और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा पुलिस पर हमला किया. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इसी दौरान एनएच 24 पर ड्यूटी कर रही पुष्प लता ने एक ट्रैक्टर को रोक लिया, ट्रैक्टर आगे बढ़ने की कोशिश की तो वह ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर लटक गईं.

किसानों को हटना पड़ा पीछे

ट्रैक्टर पर लटकी महिला पुलिसकर्मी को देखकर किसानों ने जब उन्हें आगे हटने को कहा तो पुष्पलता ने कहा कि वह किसान की बेटी हैं, वर्दी से दगा नहीं कर सकतीं, उन्हें 1 इंच भी आगे बढ़ने की जा सकती. इस दौरान किसान उनसे हाथ जोड़ते नजर आए तो कुछ उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी धमकी दी, लेकिन पुष्पलता नहीं मानी और अपने कर्तव्यों का पालन किया. अंत में पुष्प लता की हिम्मत देख वहा मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने भी उनका साथ दिया और किसानों को वापस लौटने का प्रयास किया.

नई दिल्ली: मैं भी किसान की बेटी हूं, वर्दी के साथ दगा नहीं कर सकती, 1 इंच भी आगे बढ़ने नहीं दूंगी. ये शब्द दिल्ली पुलिस की उस बहादुर महिला पुलिसकर्मी के हैं, जिसने बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे किसानों के ट्रैक्टर को रोक लिया. महिला इंस्पेक्टर पुष्प लता ने ट्रैक्टर के सामने लटक गईं, इस दौरान उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी धमकी दी गई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साथी पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रैक्टर को आगे बढ़ने नहीं दिया. पुष्पदीप को समझाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी.

महिला पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर को नहीं बढ़ने दिया
बैरिकेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे किसान

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने तय रुट के बजाए दिल्ली के लाल किला की तरफ मार्च किया. इस मार्च के दौरान किसानों ने पुलिस कर्मियों द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग में तोड़फोड़ की और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा पुलिस पर हमला किया. उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े. इसी दौरान एनएच 24 पर ड्यूटी कर रही पुष्प लता ने एक ट्रैक्टर को रोक लिया, ट्रैक्टर आगे बढ़ने की कोशिश की तो वह ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर लटक गईं.

किसानों को हटना पड़ा पीछे

ट्रैक्टर पर लटकी महिला पुलिसकर्मी को देखकर किसानों ने जब उन्हें आगे हटने को कहा तो पुष्पलता ने कहा कि वह किसान की बेटी हैं, वर्दी से दगा नहीं कर सकतीं, उन्हें 1 इंच भी आगे बढ़ने की जा सकती. इस दौरान किसान उनसे हाथ जोड़ते नजर आए तो कुछ उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी धमकी दी, लेकिन पुष्पलता नहीं मानी और अपने कर्तव्यों का पालन किया. अंत में पुष्प लता की हिम्मत देख वहा मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने भी उनका साथ दिया और किसानों को वापस लौटने का प्रयास किया.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.