नई दिल्ली:आजादी का अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) पर कृष्णा नगर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Krishna Nagar Traders Welfare Association) ने रविवार काे विजय चौक पर ध्वजारोहण कर पदयात्रा (Pad Yatra at Vijay Chowk) निकाली. पदयात्रा में कृष्णानगर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी के अलावा स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एसके बगदादी भी शामिल हुए.
कार्यक्रम में शामिल एसके बग्गा ने क्षेत्रवासियों को आजादी का अमृत महोत्सव पर बधाई दी. कहा कि देश की आजादी में सब का योगदान रहा है. हमें मिलजुल कर रहना चाहिए. कृष्णा नगर ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल अरोड़ा ने देशवासियों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि भारत की आजादी में सभी धर्मों का लहू बहा है. हम देश की अखंडता और एकता को बनाकर रखेंगे. आने वाले कल को और बेहतर बनाने के लिए हमें सभी धर्मों का मान सम्मान करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः जामिया मिलिया इस्लामिया से निकली बाइक तिरंगा यात्रा, आदेश गुप्ता ने दिखायी हरी झंडी
मुकेश कुंद्रा ने कहा मार्केट के व्यापारियों ने पदयात्रा निकालकर झंडे और देश की आन बान और शान की एक नई मिसाल बनाई है. इस यात्रा (Pad Yatra at Vijay Chowk) में सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया.