ETV Bharat / state

कृष्णा नगर: घर में मिली मां-बेटी की लाश, हत्या की आशंका - बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव बरामद

दिल्ली के कृष्णा नगर में ई ब्लॉक के एक मकान से बुधवार की रात मां-बेटी का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. दोनों की हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 8:15 AM IST

कृष्णा नगर में फ्लैट से मां-बेटी का शव बरामद

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक घर से बुधवार की रात एक बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि मां-बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान राजरानी (64) और गिन्नी करार (30) के रूप में हुई है. राजरानी का अपने पति से काफी साल पहले ही तलाक हो चुका था. वह अपनी बेटी के साथ कृष्णा नगर के ई ब्लॉक के एक मकान की पहली मंजिल पर रहती थीं.

मृतका के पड़ोसी ने बताया कि कई दिनों से राजरानी के मकान से बद्बू आ रही थी. बुधवार देर शाम तेज बद्बू होने पर उन्होंने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से बातचीत कर पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लॉक तोड़कर पुलिस जब मकान में दाखिल हुई तो अंदर मां-बेटी का शव बरामद हुआ. जानकारी होने पर डीसीपी रोहित मीणा भी मौके पर पहुंचे. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में दो लॉकिंग सिस्टम थे, एक मुख्य प्रवेश द्वार पर और दूसरा मुख्य दरवाजे पर जिसे परमिशन के बाद ही खोला जा सकता था.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को किसी जानकार व्यक्ति के मृतक के घर में जाने के सुराग मिले हैं. आशंका है कि उसी ने मां-बेटी की हत्या की है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें

कृष्णा नगर में फ्लैट से मां-बेटी का शव बरामद

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक घर से बुधवार की रात एक बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि मां-बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतकों की पहचान राजरानी (64) और गिन्नी करार (30) के रूप में हुई है. राजरानी का अपने पति से काफी साल पहले ही तलाक हो चुका था. वह अपनी बेटी के साथ कृष्णा नगर के ई ब्लॉक के एक मकान की पहली मंजिल पर रहती थीं.

मृतका के पड़ोसी ने बताया कि कई दिनों से राजरानी के मकान से बद्बू आ रही थी. बुधवार देर शाम तेज बद्बू होने पर उन्होंने आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से बातचीत कर पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लॉक तोड़कर पुलिस जब मकान में दाखिल हुई तो अंदर मां-बेटी का शव बरामद हुआ. जानकारी होने पर डीसीपी रोहित मीणा भी मौके पर पहुंचे. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके का मुआयना कराया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में दो लॉकिंग सिस्टम थे, एक मुख्य प्रवेश द्वार पर और दूसरा मुख्य दरवाजे पर जिसे परमिशन के बाद ही खोला जा सकता था.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: अपने शातिराना चाल से भी बच नहीं पाएगा साहिल, जानें एक्सपर्ट व्यू

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि डीसीपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को किसी जानकार व्यक्ति के मृतक के घर में जाने के सुराग मिले हैं. आशंका है कि उसी ने मां-बेटी की हत्या की है. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: लगातार बयान बदल रहा साहिल, नाबालिग की हत्या में 7 किरदार का अहम रोल, जानें

Last Updated : Jun 1, 2023, 8:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.