ETV Bharat / state

नोएडा में जमीन रजिस्ट्री करने जा रहे 3 लोगों का अपहरण, गांव के ही लोगों पर आरोप - तीनों चाचा भतीजे का अपहरण

नोएडा में जमीन रजिस्ट्री करने जा रहे चाचा-भतीजे के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप गांव के लिए लोगों पर ही लगा है. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही तालाश तेज कर दी है.

शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.
शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में चाचा और दो भतीजे के अपहरण का मामला सामने आया है. तीनों ग्रेटर नोएडा में जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे. तभी उनका अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो वे दनकौर कोतवाली पहुंचकर 9 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला उस्मानपुर गांव का है.

दरअसल, उस्मानपुर गांव निवासी महिला भूरिया शुक्रवार शाम दनकौर कोतवाली पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही करीब 19 लोगों ने पति फजरुद्दीन उर्फ फजर, जेठ के दो बेटे नजर और जुम्मा का अपहरण कर लिया है. तीनों कार से ग्रेटर नोएडा स्थित ऑफिस में अपनी जमीन का बैनामा (रजिस्ट्री) करने जा रहे थे.

पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए तीनों चाचा भतीजे का अपहरण कर लिया और उन्हें कहीं ले गए हैं. जिसके बाद से ही तीनों का फोन स्विच ऑफ है. पीड़ित परिवार ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला के साथ भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.
शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई


दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर है विवादः दनकौर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में रुपए के लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की सूचना मिलते ही दनकौर थाना प्रभारी टीम के साथ गायब लोगों की तलाश में जुट गए हैं. उनका कहना है कि जल्द लोगों का पता लगा लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

दनकौर कोतवाली पहुंचे पीड़ित परिवार ने लोगों के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने पुलिस से जल्दी तीनों को तलाशने की गुहार लगाई गई है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं. जिनकी वजह से चाचा भतीजे की जान को खतरा हो सकता है. वहीं, इस बारे में दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द लापता हुए लोगों का पता लगा लिया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में चाचा और दो भतीजे के अपहरण का मामला सामने आया है. तीनों ग्रेटर नोएडा में जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे. तभी उनका अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो वे दनकौर कोतवाली पहुंचकर 9 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला उस्मानपुर गांव का है.

दरअसल, उस्मानपुर गांव निवासी महिला भूरिया शुक्रवार शाम दनकौर कोतवाली पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही करीब 19 लोगों ने पति फजरुद्दीन उर्फ फजर, जेठ के दो बेटे नजर और जुम्मा का अपहरण कर लिया है. तीनों कार से ग्रेटर नोएडा स्थित ऑफिस में अपनी जमीन का बैनामा (रजिस्ट्री) करने जा रहे थे.

पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए तीनों चाचा भतीजे का अपहरण कर लिया और उन्हें कहीं ले गए हैं. जिसके बाद से ही तीनों का फोन स्विच ऑफ है. पीड़ित परिवार ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला के साथ भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.
शुक्रवार शाम लोगों को लेकर दनकौर कोतवाली पहुंची महिला.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई


दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर है विवादः दनकौर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में रुपए के लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की सूचना मिलते ही दनकौर थाना प्रभारी टीम के साथ गायब लोगों की तलाश में जुट गए हैं. उनका कहना है कि जल्द लोगों का पता लगा लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

दनकौर कोतवाली पहुंचे पीड़ित परिवार ने लोगों के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की है. उन्होंने पुलिस से जल्दी तीनों को तलाशने की गुहार लगाई गई है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं. जिनकी वजह से चाचा भतीजे की जान को खतरा हो सकता है. वहीं, इस बारे में दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द लापता हुए लोगों का पता लगा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.