नई दिल्ली/गाजियाबादः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे यहां 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधि समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 9:30 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजेंद्र नगर स्थित शहीद मेजर मोहित शर्मा के निवास पर पहुंचेंगे. इसके बाद राजेंद्र नगर स्थित विनय स्मृति वाटिका में पौधरोपण करेंगे. सुबह 10:00 बजे मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का शुभारंभ करेंगे. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के मुताबिक 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का शुभारंभ शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा गाजियाबाद से किया जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से लोगों से संपर्क कर मिट्टी एकत्रित करेंगे, जो कि जिला स्तर पर एकत्रित की जाएगी. जहां से मिट्टी को दिल्ली पहुंचाया जाएगा.
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के मुताबिक प्रत्येक घर से पार्टी का कार्यकर्ता कलश में मिट्टी लेकर एकत्रित करेगा. इस मिट्टी से अमृत वाटिका बनाया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. शुक्रवार को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
इसके बाद नड्डा शनिवार को ही राजस्थान के सवाई माधोपुर के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऐतिहासिक दशहरा मैदान से अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के राज्यव्यापी कार्यक्रम 'परिवर्तन संकल्प यात्रा" का शुभारंभ करना है.
ये भी पढ़ेंः