नई दिल्ली/नोएडा: देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक आरोपी को सेक्टर-49 पुलिस ने सेक्टर-51 के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान होशियारपुर निवासी रामपत यादव के रूप में हुई है. आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक मिनट आठ सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. वीडियो को कई लोगों ने साझा किया था और यूपी और नोएडा पुलिस को टैग कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. वीडियो में एक व्यक्ति रामपत से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बारे में पूछता है तो वह अभद्र टिप्पणी करना शुरू कर देता है.
वायरल वीडियो का पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. आरोपी ने पुलिस से इसके लिए माफी मांगते हुए आगे कभी भी ऐसा काम न करने की बात कही है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी के कहने पर ही उसकी वीडियो बनाई गई थी. जिस समय वीडियो रिकॉर्ड हुई उस समय आरोपी के नशे में होने की बात कही जा रही है. पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लेते हुए धारा 505 (वी) आईपीसी और 67 आई टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही पुलिस पकड़े गए आरोपों के आपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी करने में जुटी हुई है.
रिटायर्ड मेजर की संपत्ति के दस्तावेज हड़पने के मामले में तीन पर केस
सेना से रिटायर्ड मेजर त्रिलोकी नाथ शर्मा ने घर में घुसकर प्रॉपर्टी समेत अन्य दस्तावेज चोरी करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-20 थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कागजात वापस मांगने पर आरोपियों ने पीड़ित से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं. जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड का खर्च मेंटेन करने के लिए स्नैचिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया