नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में मुंबई घूमने गए एक परिवार के फ्लैट में चोरी की घटना सामने (theft worth lakhs in absence of family in Delhi) आई है. पता चला है कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों की ज्वैलरी गायब कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
नित्यानंद झा नामक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बहन प्रीति अपने पति और दोनों बच्चों के साथ मुंबई गई है. सोमवार को उनकी बहन ने फोन कर के एक बार घर जाकर देखने को कहा. इसके बाद जब वो घर पहुंचे घर का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था. उन्होंने बताया कि अलमारी में रखी लाखों रुपये की ज्वैलरी भी गायब थी जिसपर उन्होंने तुरंत ही अपनी बहन प्रीति को यह जानकारी दी. इसके साथ ही न्यू अशोक नगर थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का मुआयना किया.
यह भी पढ़ें- नोएडाः लाखों के ज्वेलरी लेकर फरार घरेलू सहायिका गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि चोरों ने घटना को कब अंजाम दिया. फिलहाल क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की रही है जिससे बदमाशों का कोई सुराग मिल सके. बता दें कि दिल्ली में चोरी की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं जिससे आम जनता काफी परेशान है. ये सारी घटनाएं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप