ETV Bharat / state

नोएडा: फार्म हाउस में चल रही थी अवैध पार्टी, दो गिरफ्तार - Thana Expressway incharge Sudhir Kumar

थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को शुक्रवार/ शनिवार की रात को सूचना मिली कि सेक्टर 168 के पास कुछ लोग एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने भाविक तथा विकास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 बोतल शिवास रीगल, तीन बोतल वोडका, बीयर व अन्य मार्का की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित एक फार्म हाउस में शुक्रवार की रात अवैध रूप से पार्टी चल रही थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को शुक्रवार/ शनिवार की रात को सूचना मिली कि सेक्टर 168 के पास कुछ लोग एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने भाविक तथा विकास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 बोतल शिवास रीगल, तीन बोतल वोडका, बीयर व अन्य मार्का की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: पति ने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

अवैध रूप से फार्म हाउस में पार्टी किए जाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में यह अवैध पार्टी की जा रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर छापा मारकर दो लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने शराब पार्टी किए जाने के संबंध में कोई लाइसेंस या अनुमति प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 168 स्थित एक फार्म हाउस में शुक्रवार की रात अवैध रूप से पार्टी चल रही थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है.

थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को शुक्रवार/ शनिवार की रात को सूचना मिली कि सेक्टर 168 के पास कुछ लोग एक फार्म हाउस में अवैध रूप से पार्टी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने भाविक तथा विकास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 बोतल शिवास रीगल, तीन बोतल वोडका, बीयर व अन्य मार्का की भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: पति ने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

अवैध रूप से फार्म हाउस में पार्टी किए जाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के यमुना डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउस में यह अवैध पार्टी की जा रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर छापा मारकर दो लोगों को पकड़ा गया है. आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने शराब पार्टी किए जाने के संबंध में कोई लाइसेंस या अनुमति प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.