ETV Bharat / state

Noida Authority की अधिग्रहण की गई जमीन से हो रहा है अवैध खनन, वीडियो वायरल - नोएडा में अवैध खनन

नोएडा दनकौर क्षेत्र में स्थित यमुना प्राधिकरण की अधिगृहित भूमि पर अवैध मिट्टी खनन (illegal soil mining video) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 11:08 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना प्राधिकरण की अधिगृहित भूमि पर अवैध मिट्टी खनन (illegal soil mining video) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो क्षेत्र ननुआ के राजपुर गांव के करीब का बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिट्टी खनन से धूल उड़ने से आसपास गांवों में परेशानी हो रही है. वायरल विडियो में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खनन माफिया मिट्टी को रात के वक्त गांवों के रास्ते लेकर जाते हुए दिख रहा है. मिट्टी गांवों में ही सप्लाई की जा रही है. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से ही अवैध खनन का काम रात में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्राधिकरण की भूमि से मिट्टी खनन के लिए पुलिस के अलावा किसी को कुछ नही देना होता है. लेकिन माफिया ग्रामीण लोगों से उसको बेचकर रकम वसूलते हैं. रात भर जेसीबी और डंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली के द्वारा जमकर अवैध खनन का काम किया जा रहा है.

नोएडा में अवैध खनन

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गांधीनगर की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं. रात के वक्त खनन किया जाता है क्योंकि उस वक्त खनन विभाग व अन्य सीनियर अधिकारी द्वारा छापा मारने का डर नहीं होता है, जिसका फायदा उठाते हुए माफिया रात भर खनन करते हैं. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि वीडियो की जानकारी नहीं है और संज्ञान में आने पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना प्राधिकरण की अधिगृहित भूमि पर अवैध मिट्टी खनन (illegal soil mining video) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो क्षेत्र ननुआ के राजपुर गांव के करीब का बताया जा रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मिट्टी खनन से धूल उड़ने से आसपास गांवों में परेशानी हो रही है. वायरल विडियो में ट्रैक्टर-ट्रॉली से खनन माफिया मिट्टी को रात के वक्त गांवों के रास्ते लेकर जाते हुए दिख रहा है. मिट्टी गांवों में ही सप्लाई की जा रही है. लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से ही अवैध खनन का काम रात में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्राधिकरण की भूमि से मिट्टी खनन के लिए पुलिस के अलावा किसी को कुछ नही देना होता है. लेकिन माफिया ग्रामीण लोगों से उसको बेचकर रकम वसूलते हैं. रात भर जेसीबी और डंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली के द्वारा जमकर अवैध खनन का काम किया जा रहा है.

नोएडा में अवैध खनन

ये भी पढ़ें: दिल्ली में गांधीनगर की 4 मंजिला इमारत में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं. रात के वक्त खनन किया जाता है क्योंकि उस वक्त खनन विभाग व अन्य सीनियर अधिकारी द्वारा छापा मारने का डर नहीं होता है, जिसका फायदा उठाते हुए माफिया रात भर खनन करते हैं. इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि वीडियो की जानकारी नहीं है और संज्ञान में आने पर मामले पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.