ETV Bharat / state

गुजरात में आया साइक्लोन तो और रुलाएगा प्याज, जनवरी तक नहीं कम होंगे दाम

अलवर का प्याज दिल्ली आने से मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी प्याज 70 से 100 रुपये है, दिल्ली की गाजीपुर मंडी में प्याज 25 से 50 रुपये बिक रहा है.

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:10 PM IST

जनवरी तक नहीं सुधरेंगे दाम

नई दिल्ली: आसमान छू रहे प्याज के दामों से आम जनता को अभी राहत मिलने वाली नहीं है. अभी एक किलो प्याज के लिए जहां 70 से 100 रुपये तक खर्चने पड़ रहे हैं वहीं अगर गुजरात में साइक्लोन आया तो प्याज के दामों में और भी उछाल हो सकता है.

अलवर से आया प्याज

अलवर का प्याज दिल्ली आने से मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी प्याज 70 से 100 रुपये है, दिल्ली की गाजीपुर मंडी में प्याज 25 से 50 रुपये बिक रहा है. गाजीपुर मंडी में प्याज आढ़तियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गाजीपुर मंडी में प्याज के दाम 25 से 50 रुपये प्रति किलो है. नए प्याज का 25 से 35 का रेट है, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का पुराना प्याज 45 से 50 रूपया बिक रहा है.

गुजरात में आया साइक्लोन तो और महंगा हो सकता है प्याज

खराब हो गई फसल

आढ़तियों का कहना है कि मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र में प्याज के फसल खराब हो गई है जिसकी वजह से प्याज महंगा हो गया है. इस वक्त राजस्थान ,कोटा, एमपी, महाराष्ट्र से प्याज दिल्ली पहुंच जाता था लेकिन ज्यादातर जगह में प्याज खराब होने की वजह से अब तक प्याज़ दिल्ली नहीं पहुंचा है.

गाजीपुर मंडी में पिछले दिनों प्याज का दाम बढ़कर 70 पहुंच गया था लेकिन अलवर से प्याज आने से भाव में गिरावट आई है. आढ़ती राजकुमार ने बताया कि अगर साइक्लोन की वजह से गुजरात में प्याज की फसल खराब होती है तो जनवरी से पहले प्याज के दाम कम होने की उम्मीद नहीं है. लोगों का कहना कि प्याज के दामों ने उनका बजट खराब कर दिया है लोकल मार्केट में 70 से 100 रूपये में प्याज़ बिक रहा है.

नई दिल्ली: आसमान छू रहे प्याज के दामों से आम जनता को अभी राहत मिलने वाली नहीं है. अभी एक किलो प्याज के लिए जहां 70 से 100 रुपये तक खर्चने पड़ रहे हैं वहीं अगर गुजरात में साइक्लोन आया तो प्याज के दामों में और भी उछाल हो सकता है.

अलवर से आया प्याज

अलवर का प्याज दिल्ली आने से मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी प्याज 70 से 100 रुपये है, दिल्ली की गाजीपुर मंडी में प्याज 25 से 50 रुपये बिक रहा है. गाजीपुर मंडी में प्याज आढ़तियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गाजीपुर मंडी में प्याज के दाम 25 से 50 रुपये प्रति किलो है. नए प्याज का 25 से 35 का रेट है, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का पुराना प्याज 45 से 50 रूपया बिक रहा है.

गुजरात में आया साइक्लोन तो और महंगा हो सकता है प्याज

खराब हो गई फसल

आढ़तियों का कहना है कि मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र में प्याज के फसल खराब हो गई है जिसकी वजह से प्याज महंगा हो गया है. इस वक्त राजस्थान ,कोटा, एमपी, महाराष्ट्र से प्याज दिल्ली पहुंच जाता था लेकिन ज्यादातर जगह में प्याज खराब होने की वजह से अब तक प्याज़ दिल्ली नहीं पहुंचा है.

गाजीपुर मंडी में पिछले दिनों प्याज का दाम बढ़कर 70 पहुंच गया था लेकिन अलवर से प्याज आने से भाव में गिरावट आई है. आढ़ती राजकुमार ने बताया कि अगर साइक्लोन की वजह से गुजरात में प्याज की फसल खराब होती है तो जनवरी से पहले प्याज के दाम कम होने की उम्मीद नहीं है. लोगों का कहना कि प्याज के दामों ने उनका बजट खराब कर दिया है लोकल मार्केट में 70 से 100 रूपये में प्याज़ बिक रहा है.

Intro:पूर्वी दिल्ली . राजधानी दिल्ली में आसमान छू रहे प्याज के दामों में कुछ राहत जरूर मिला है लेकिन गुजरात में अगर साइक्लोन आया तो प्याज के दामों में और भी उछाल आ सकता है ।
अरवल का प्याज दिल्ली आने से मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आई है, लेकिन खुदरा बाजार में अभी भी प्याज 70 से 100 रुपये है । दिल्ली के गाजीपुर मंडी में प्याज़ 25 से 50 रुपये बिक रहा है ।


Body: गाजीपुर मंडी के प्याज आढ़ती ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गाजीपुर मंडी में प्याज के दाम 25 से 50 रुपये प्रति किलो बिक है । नए प्याज़ का 25 से 35 का रेट है ,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र का पुराना प्याज 45 से 50 रूपया बिक रहा है । आढ़ती का कहना है कि मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र में प्याज के फसल खराब हो गई है जिसकी वजह से प्याज महंगे हो गए हैं ।

इस वक्त राजस्थान ,कोटा, एमपी, महाराष्ट्र से प्याज दिल्ली पहुंच जाता था लेकिन ज्यादातर जगह में प्याज खराब होने की वजह से अब तक प्याज़ दिल्ली नहीं पहुंचा है ।

गाजीपुर मंडी में पिछले दिनों प्याज का दाम बढ़कर 70 पहुंच गया था लेकिन अलवर से प्याज़ आने से भाव में गिरावट आई है ।


Conclusion:आढ़ती राजकुमार ने बताया कि अगर साइक्लोन की वजह से गुजरात में प्याज की फसल खराब होती है तो जनवरी से पहले प्याज के दाम कम होने की उम्मीद नहीं है ।

लोगों का कहना कि प्याज के दामों ने उनका बजट खराब कर दिया है लोकल मार्केट में 70 से 100 रूपये में प्याज़ बीक रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.